पुलिस ने तीन दिनों के अंदर हत्याकांड की आरोपित मां-बेटी को किया गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

पुलिस ने घर से बुलाकर हत्या शव को नहर में खपा देने वाले कांड का उद्भेन कर मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया. मां-बेटी के पास से हत्या में प्रयुक्त मोबाइल को भी जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:46 PM

कुचायकोट. पुलिस ने घर से बुलाकर हत्या शव को नहर में खपा देने वाले कांड का उद्भेन कर मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया. मां-बेटी के पास से हत्या में प्रयुक्त मोबाइल को भी जब्त किया गया है. गोपालपुर पुलिस ने सोनीकपुर गांव में छापेमारी कर रामाशीष मांझी की पत्नी उमरावती देवी व बेटी अंजलि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. उनके द्वारा हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया गया है. पुलिस ने रवि कुमार के हत्याकांड का खुलासा हो जाने का दावा किया. कांड के मुख्य आरोपित की तलाश में पुलिस अभी छापेमारी में जुटी है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने दावा किया कि महज तीन दिनों के भीतर पुलिस ने कांड का खुलासा कर लिया है. गोपालपुर थाने के लाछपुर टोला तकियाबारी के निवासी गोरख साह का 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार सात जुलाई को घर से कार्ड बांटने की बात कह कर निकला था. आठ जुलाई को देर शाम डेरवा गांव के पास से पुलिस ने शव को नहर से बरामद किया. उसकी गला रेत कर हत्या के बाद शव को फेंककर फरार हो गये थे. पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि मृतक की मां फूलकुमारी देवी ने कांड दर्ज कराकर सोनिकपुर के रामाशीष मांझी की पत्नी उमरावती देवी व बेटी अंजलि कुमारी को अभियुक्त बना दिया. मृत रवि कुमार की मां फूलकुमारी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया कि सात जुलाई की सोनीकपुर गांव के रामाशीष मांझी की पत्नी अमरावती देवी ने फोन कर उसके बेटे रवि कुमार गुप्ता को अपने घर पांच लाख रुपये और पासपोर्ट देने के लिए बुलाया. इस पर रवि कुमार साइकिल से अमरावती देवी के घर गया देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके घर गयी. उमरावती देवी बोली कि आप घर जाइए. वह खाना खाकर चले जायेंगे. वहां पर अमरावती देवी, रामाशीष मांझी व चंद्रमा मांझी, अंजलि कुमारी आपस में बातें करने लगे. सुबह तक नहीं आया, तो सोमवार की सुबह में अमरावती देवी के घर गयी तो देखा कि उसके दरवाजे में ताला लगा था. साजिश के तहत कुछ अज्ञात लोगों के सहयोग से मेरे पांच लाख रुपये हड़पने की नीयत से रवि कुमार की हत्या कर दी. घर में 12 जुलाई को शहनाई बजने वाली थी. उस घर में अब मातम का माहौल कायम है. जिस युवक की शादी 12 जुलाई को होने वाली थी, उस युवक की शादी से पहले चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी. परिवार में मातम पसरा हुआ था, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version