विजयीपुर. विजयीपुर के मुसेहरी बाजार के समीप बेलवा छावनी पर तेलहवां बाबा के नाम पर मरीजों से लाखों रुपये का फ्रॉड करने वाले फर्जी मसीहे को विजयीपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पिछले एक साल से विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुटिया पंचायत के बेलवा छावनी पर अपना कैंप लगाकर ईशा मसीह के नाम पर प्रचार- प्रसार करते हुए मरीजों को हर बीमारी की दवा तेल से खत्म करने के नाम पर लाखों रुपये की उगाही करता था. यहां हर रविवार एवं गुरुवार को लगभग चार से पांच हजार लोगों की भीड़ उमड़ती थी. धूप एवं गर्मी में हजारों की भीड़ को देख किसी ने इसकी शिकायत विजयीपुर सीओ से की. जब सीओ वेद प्रकाश नारायण मौके पर पहुंचे, तो वहां उसके दर्जनों कार्यकर्ताओं महिला एवं पुरुष ने सीओ की गाड़ी के पास पहुंच हंगामा किया कि यहां की दवा से हमलोग ठीक हो जाते है. अभद्र टिप्पणी करने लगे. इसकी सूचना सीओ ने विजयीपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच फर्जी तेलहवा बाबा एवं उसके दो कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया. इससे पहले इसी पंचायत के ऐठी गांव के बगल में खनुआ नदी के किनारे एक बगीचा में टेंट लगाकर ईशा मसीह के नाम पर प्रचार-प्रसार करने के बाद मरीजों को तेल देकर हर बीमारी ठीक करने का दवा देता था. जहां एक माह के बाद इस गांव के लोगों ने धर्म परिवर्तन करने का हवाला देकर वहां से भगा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि यह तेल में कोई दवा मिला कर लोगों को देता है. धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता है. इसकी शिकायत पर पिछले साल भी विजयीपुर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना लायी थी. बाद में तेल जांच करने के नाम पर उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद वह बेलवा छावनी पर एक बड़ा-सा गोदाम भाड़ा पर लेकर उसमें अपना फर्जी दवा एवं तेल देने लगा. धीरे-धीरे वहां अपना टेंट हाउस गिरा कर इस कड़ी धूप में लोगों को घंटों देर तक बैठा कर ईशा मसीह का प्रचार प्रसार करने के बाद तेल एवं दवा देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है