जिले के नौ केंद्रों पर बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा आज से
बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के नौ केंद्रों पर बुधवार से शुरू होगी. पहले चरण की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. पेपर लीक या कदाचार से संबंधित किसी तरह की कोई घटना ना हो, इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
गोपालगंज. बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के नौ केंद्रों पर बुधवार से शुरू होगी. पहले चरण की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. पेपर लीक या कदाचार से संबंधित किसी तरह की कोई घटना ना हो, इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मंगलवार को जिले भर की पुलिस एक्टिव मोड में दिखी. दिन में जिला मुख्यालय समेत सभी मुख्य बाजारों में फोटो स्टेट की दुकान तथा कुछ काेचिंग संस्थानों में एहतियातन जांच की गयी, तो रात में गोपालगंज, थावे, मीरगंज तथा हथुआ में होटल ढाबा व लॉज में पुलिस ने जांच की. होटल में ठहरे बाहरी लोगों से गहनता से पूछताछ की गयी. उधर सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. केंद्राधीक्षकों के नेतृत्व में सीट प्लान चिपकाने का काम हुआ. वीक्षकाें ने योगदान किया. केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कराया गया. इससे पूर्व सोमवार को डीएम मो. मकसूद आलम तथा एसपी स्वर्ण प्रभात ने परीक्षा में तैनात होने वाले सभी अधिकारी व कर्मियों को ब्रीफ किया था. केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा उड़नदस्ता दंडाधिकारियों काे उनके दायित्व और कर्तव्यों के बारे में बताया गया. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में होनी है. इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने शेड्यूल जारी किया है. जारी शेड्यूल के अनुसार सात अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 22 अगस्त, 25 अगस्त तथा 28 अगस्त को परीक्षा ली जायेगी. यह परीक्षा पिछले साल एक अक्टूबर को हुई थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब दोबारा परीक्षा हो रही है. बुधवार को पहले चरण की परीक्षा होगी, जो एक पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे क परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों की इंट्री सुबह 09:30 बजे होगी और 10:30 बजे इंट्री बंद हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है