18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गोपालगंज में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षाकर्मियों की बसों और कंटेनर में टक्कर, चालक व दो जवानों की मौत

बिहार के गोपालगंज में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षाकर्मियों की बस और कंटेनर में टक्कर हो गयी. जिसमें चालक की मौत हो गयी.

बिहार के गोपालगंज में चुनावी ड्यूटी पर सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही बस और कंटेनर में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एक बस के चालक की मौत की जानकारी सामने आयी है. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा एनएच-27 पर घटी है. सुरक्षाकर्मियों की तीन बसें और एक कंटनेर में भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में एक चालक व दो जवानों की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी जख्मी बताए जा रहे हैं. कुल 242 सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए गोपालगंज से सुपौल जा रहे थे.

सुपौल जा रही बस और कंटेनर में टक्कर..

मिल रही जानकारी के अनुसार, रविवार को सुरक्षाकर्मियों को लेकर तीन बसें गोपालगंज से सुपौल जा रही थी. सभी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लगी थी. इसी क्रम में सिधवलिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे का शिकार तीनों बस हो गयी. एक कंटेनर से बस की भीषण टक्कर हो गयी. बीच सड़क पर इस हादसे से अफरा-तफरी मच गयी.

ALSO READ: बिहार में शनिवार को तीन दर्जन लोगों की हुई मौत, इन हादसों को जानकर आपके रूह कांप जाएंगे..

आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी जख्मी, चालक की मौत

तीनों बसों व कंटेनर की टक्कर के बाद सड़क पर कोहराम मच गया. टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए. वहीं कई सुरक्षाकर्मी बस के अंदर फंसे हुए थे. जिन्हें बाहर निकालने के लिए उनके साथ चल रहे अन्य सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत की. इस हादसे में आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं एक बस चालक व दो जवानों की मौत भी इस हादसे में हो गयी है.

हादसे में तीन मृतकों की पहचान..

इस सड़क हादसे में अशोक उरांव नाम के ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं इलाज के दौरान दो जवानों, पवन महतो और दिग्विजय ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 ऐबुलेंस के साथ मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. जख्मी जवानों को अस्पताल लाया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात और डीएम मोहम्मद मकसूद आलम भी सदर अस्पताल पहुंचे.

बिहार में सड़क पर रफ्तार का कहर

गौरतलब है कि बिहार में तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है. इसे लेकर अब संबंधित जिलों में सुरक्षाबलों की तैनाती धीरे-धीरे शुरू की जा रही है. वहीं बिहार में पिछले 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक सड़क हादसे हुए हैं. शनिवार को दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत अलग-अलग सड़क हादसे में हुई है. वहीं कई लोग हादसे में जख्मी भी हुए हैं. बीच सड़क पर मौत के इस तांडव से कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें