बिहार के गोपालगंज में पुलिस इनकाउंटर, कार पर संदिग्ध नंबर देख पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग
Police Encounter: कार पर संदिग्ध तौर से पुलिस का नंबर अंकित था और यह कार काफी रफ्तार में थी. पुलिस ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक युवक घायल हो गया.
Police Encounter: पटना. बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. इस मुठभेड़ में एक युवक को गोली लगी है. अपराधी के पैर में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस और अपराधियों के बीच यह मुठभेड़ गोपालगंज नगर थाने के मानिकपुर के पास हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार में कुछ अपराधी सवार थे. यह अपराधी अपने साथ शराब लेकर शहर में घुसे थे. कार पर संदिग्ध तौर से पुलिस का नंबर अंकित था और यह कार काफी रफ्तार में थी. पुलिस ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक युवक घायल हो गया. जिले में हुई है. घायल युवक जिले के काकड़कुंड गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है.
फायरिंग करते हुए फरार हुए कार सवार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जब पुलिस टीम की नजर इस तेज रफ्तार कार पर पड़ी तब पुलिस को इसपर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने कार की गति और भी बढ़ा दी. यह भी कहा जा रहा है कि अपराधियों ने वहां डायवर्सन को तोड़ा और फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो अपराधी मानिकपुर गांव में जाकर छिप गए. जब पुलिस इस गांव में पहुंची तब अपराधी वहां से भागने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर कई राउंड गोलिया चलाईं. इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला.
गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
बताया जाता है कि इस जवाबी कार्रवाई में राजू राम नाम के एक अपराधी के पैर में गोली लग गई. राजू राम काकड़कुंड गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे मौके पर से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया है. उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक और अपराधी को हिरासत में लिया है, जिससे नगर थाने में गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद बाकी साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Also Read: सासाराम गोलीकांड: CID को सौंपा गया जांच का जिम्मा, पुलिस मुख्यालय आये DSP आदिल बेलाल