23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचहरी परिसर में जाली टिकट के धंधे से जुड़े लोगों को पुलिस ने किया चिह्नित

कचहरी परिसर में जाली टिकट के फैले नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है.

गोपालगंज. कचहरी परिसर में जाली टिकट के फैले नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है. जाली टिकट के धंधे से जुड़े लोगों की पहचान की गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि कचहरी परिसर में कई ऐसे गुमटी और फॉर्म बेचनेवाले दुकानदार हैं, जिनके यहां जाली टिकट लगाकर फर्जी तरीके से शपथपत्र तैयार किया जाता है. बैंकों के कई एजेंटों के भी इस गोरखधंधे से जुड़े होने की बात सामने आयी है. वहीं, दूसरी तरफ नगर थाने में पुलिस ने एक प्राथमिकी भी दर्ज की है. जिसमें नगर थाने के हजियापुर मुहल्ले के निवासी राहुल कुमार, उसके भाई रोहित कुमार, मारवाड़ी मुहल्ले के वकील नवीन चंद्र सिंह, कैथवलिया गांव के निवासी अशोक सहनी को अभियुक्त बनाया गया है. इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि राहुल कुमार व रोहित कुमार दोनों भाई हैं और पूर्व में भी इनपर प्राथमिकी दर्ज हुई है. बता दें कि नगर थाने के मारवाड़ी मुहल्ले में पुलिस की छापेमारी के दौरान वकील नवीन चंद्र सिंह के घर से विभिन्न अधिकारियों के 13 नकली मुहर, नकली इ-स्टांप टिकट, नकली स्पेशल अवधेशी टिकट, एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था. सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी, नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान, अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार के अलावा महिला पुलिस की टीम इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें