18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपित के घर पुलिस ने गाजे-बाजे के साथ चिपकाया इश्तेहार

थाना क्षेत्र के संड़ार गांव में 2023 में हुई हत्या के मामले में फरार हत्यारोपित के घर पुलिस ने बाजे-गाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया तथा आरोपित को कोर्ट में जल्द सरेंडर करने का अल्टीमेटम भी इश्तेहार के माध्यम से दिया.

बरौली. थाना क्षेत्र के संड़ार गांव में 2023 में हुई हत्या के मामले में फरार हत्यारोपित के घर पुलिस ने बाजे-गाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया तथा आरोपित को कोर्ट में जल्द सरेंडर करने का अल्टीमेटम भी इश्तेहार के माध्यम से दिया. अगर हत्यारोपित 21 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं करता है, तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि 2023 में 10 मार्च की सुबह सिधवलिया थाने के कल्याणपुर मधुबनी निवासी मछली दाना के व्यवसायी रविरंजन कुमार सिंह का शव संड़ार के एक तालाब में तैरते मिला था. मामले में मृतक की पत्नी राजश्री सिंह ने बरौली थाने में आवेदन देकर उनकी हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए संड़ार गांव के स्व. विरेश सिंह के बेटे राजू कुमार सिंह उर्फ टाइगर सिंह तथा जितेंद्र उर्फ देवानंद सिंह, पिता देवेंद्र सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी संख्या 113-23 दर्ज करायी थी. राजश्री सिंह ने आरोप लगाया था कि दोनों लोग उसे अपनी बाइक पर बैठाकर तिलक में ले गये तथा उनकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया. इससे करीब एक सप्ताह पहले रविरंजन सिंह से दोनों की सात लाख रुपये के लेनदेन को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी और दोनों ने धमकी भी दी थी. राजश्री सिंह ने ये भी आरोप लगाया था कि वे रुपये पचा जाने को लेकर मेरे पति को मार दिया तथा हत्या के बाद धमकी भी दे रहे थे कि अगर मुकदमा करेगी, तो तुम्हारा भी हस्र वही होगा. मामले में राजू कुमार सिंह फरार है, जिसे सरेंडर कराने को लेकर पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चस्पां किया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि फरार हत्यारोपित अगर समय से सरेंडर नहीं करता है, तो अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इश्तेहार चस्पां करने वालों में थानाध्यक्ष, एसआइ प्रमोद कुमार सिंह, सलमान खान, छोटन मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें