15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में बच्चे को अगवा करनेवाले बदमाशों की तस्वीर जारी

मीरगंज थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव से एक साल के बच्चे को अगवा किये जाने के मामले में शनिवार को दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने बदमाशों की तस्वीर जारी करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव से एक साल के बच्चे को अगवा किये जाने के मामले में शनिवार को दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने बदमाशों की तस्वीर जारी करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. अपराधियों की पहचान करने या इसके बारे में सूचना देने पर पुलिस इनाम की राशि देगी. वहीं, शनिवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जांच की. पुलिस की टीम घटना से संबंधित तथ्य जुटाने के लिए दिनभर सीसीटीवी कैमरा खंगालती रही. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा. इधर, 24 घंटे के बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिलने से पीड़ित परिजन काफी सदमे में है.

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

अगवा बच्चा ऋषभ के बारे में सुराग हासिल करने के लिए पुलिस की टीम ने दर्जनभर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. फुटेज में यह पता चला है कि बाइक सवार दो बदमाश बच्चे को लेकर जा रहे हैं. लेकिन, उनका चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा है. पुलिस को उस बाइक का नंबर भी नहीं स्पष्ट हो सका है.

एसपी ने की मामले की जांच

एसपी स्वर्ण प्रभात शनिवार की दोपहर मीरगंज थाने के बरइपट्टी गांव पहुंचे, जहां परिजनों से मिलकर उसके जल्द सकुशल बरामदगी का भरोसा दिलाया. इस दौरान एसपी ने परिवार के सदस्यों से कई बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की. साथ ही जांच टीम में शामिल अफसरों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम तकनीक व मानवीय दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें