पुलिस ने 30 दिनों में 1379 अभियुक्तों को भेजा जेल, 111 फरार बदमाशों की संपत्ति हुई कुर्क

पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 30 दिनों में हत्या, लूट, डकैती, चोरी और शराब तस्करी समेत विभिन्न मामलों में शामिल एक हजार 379 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:44 PM
an image

गोपालगंज. पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 30 दिनों में हत्या, लूट, डकैती, चोरी और शराब तस्करी समेत विभिन्न मामलों में शामिल एक हजार 379 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं, 111 फरार बदमाशों की संपत्ति को कुर्क किया है. मंगलवार को पुलिस कार्यालय से अगस्त महीने में हुई कार्रवाई का रिपोर्ट जारी की गयी है. इसमें पुलिस दबिश के कारण 510 अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया है. 250 फरार आरोपितों के घर पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया गया है. वहीं, फरार चल रहे 111 आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. शराब के विरुद्ध भी पुलिस ने पूरे माह अभियान चलाया. पुलिस की छापेमारी में 19 हजार 844. 825 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी है. वहीं, गुमशुदगी, अपहरण व प्रेम-प्रसंग में 32 लड़के व लड़कियों को बरामद किया गया. जमानतीय एवं गैर जमानतीय 2 हजार 585 वारंटों का निष्पादन किया गया. वहीं, पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 43 लाख छह हजार रुपये का वाहन मालिकों से चालान के रूप में जुर्माना वसूला है. पुलिस ने हत्या के मामले में आठ, हत्या के प्रयास में 65, लूट कांड में एक, डकैती के मामले में एक, पॉक्सो एक्ट में आठ, दुष्कर्म के मामले में एक, एससी-एसटी एक्ट में 16, रोड जाम व पुलिस पर हमला के मामले में दो, मादक पदार्थ के मामलों में नौ, चोरी में 12, आर्म्स एक्ट में 16, विविध कांड में 111, शराब तस्करी में 239, शराब पीने के मामले में 581, नीलाम पत्र में दो, वारंट में 196 और विविध मामलों में 95 आरोपितों की गिरफ्तारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version