दुकान पर फायरिंग के आरोपितों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, दारोगा घायल
गोपालगंज: शहर के पुरानी चौक रोड में ब्रह्मचौक के पास सोमवार की देर शाम पूनम इलेक्ट्रॉनक्सि दुकान पर पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. जिससे पूरे शहर की दुकानें बंद हो गयी. नगर थाने की पुलिस ने आरोपितों की पहचान करने के बाद मंगलवार को जंगलिया मोहल्ले में छापेमारी करने पहुंची, जहां पुलिस टीम पर आरोपित और उसके परिजनों ने हमला कर दिया गया. इस घटना में नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार घायल हो गये.
गोपालगंज: शहर के पुरानी चौक रोड में ब्रह्मचौक के पास सोमवार की देर शाम पूनम इलेक्ट्रॉनक्सि दुकान पर पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. जिससे पूरे शहर की दुकानें बंद हो गयी. नगर थाने की पुलिस ने आरोपितों की पहचान करने के बाद मंगलवार को जंगलिया मोहल्ले में छापेमारी करने पहुंची, जहां पुलिस टीम पर आरोपित और उसके परिजनों ने हमला कर दिया गया. इस घटना में नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार घायल हो गये.सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने के बाद पर्याप्त संख्या में पुलिस बल छापेमारी करने पहुंची और देशी कट्टा के साथ दुकान पर फायरिंग करनेवाले मुख्य आरोपित शैफी उर्फ साहत्यि शेख तथा इसके पिता आदिल शेख को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से एक देशी कट्टा व तीन कारतूस के अलावा एक स्कूटी बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने के दौरान दूसरा मुख्य आरोपित सीवान के बड़हरिया का इंजमाम अली फरार हो गया. पीड़ित इलेक्ट्रॉनक्सि दुकानदार अभय प्रकाश के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने अब दूसरी प्राथमिकी पुलिस टीम पर हमला करने की प्राथमिकी दर्ज की है.
बेखौफ अपराधियों ने इलेक्ट्रॉनक्सि दुकान पर की फायरिंग
ब्रह्मचौक के पास सोमवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने पूनम इलेक्ट्रॉनक्सि दुकान के मालिक पर फायरिंग की. फायरिंग के दौरान दुकानदार अभय प्रकाश की जान बाल-बाल बची. गोली दुकान के अंदर दीवार से टकराकर दूसरे तरफ मुड़ गयी. वारदात के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये थे. घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत राय समेत कई पुलिस अफसर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित दुकानदार से पूछताछ करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी. मंगलवार की सुबह में एसडीपीओ दुबारा जांच के लिए पहुंचे और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जांच में पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा मिला, जिसे जांच के लिए बाहर भेजा जा रहा. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका. पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास दुकान के पास जाम था. एक बाइक सवार युवक दुकान के सामने की बाइक खड़ी कर दिया. दुकानदार ने बाइक लगाने से मना किया. जिससे नाराज युवकों ने रात तक अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. उसके बाद रात के आठ बजकर 22 मिनट पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
अविलंब हो अपराधियों की गिरफ्तारी :विधायक
शहर में व्यवसायी के ऊपर जानलेवा हमला किये जाने की खबर मिलते ही सदर विधायक सुभाष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक ने पीड़ित दुकानदार से पूरी जानकारी ली और एसडीपीओ नरेश पासवान को अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा.
फायरिंग की सूचना पर देर से पहुंची पुलिस
व्यवसायियों का आरोप था कि फायरिंग जब हुई, तो तत्काल इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पहले तो फायरिंग होने से इन्कार करते हुए आनाकानी की, बाद में व्यवसायियों की जुटी भीड़ को देख पुलिस आनन-फानन में पहुंची और घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद की.
पीड़ित व्यवसायी से मिला चेंबर ऑफ कॉमर्स
इलेक्ट्रॉनक्सि दुकान पर फायरिंग किये जाने की खबर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार पिंकी और सचिव अमित कुमार रूंगटा ने पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात की. दुकान पर चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारियों से बात की और अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की. अध्यक्ष ने कहा कि चेंबर ने पुलिस पर दबाव बनाया और फायरिंग करनेवाले एक आरोपित की गिरफ्तारी की गयी.
कहते हैं पुलिस अधिकारी
गोपालगंज के एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फायरिंग करनेवालों की पहचान की जा रही है, जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.