19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, चालक जख्मी

थावे थाने के विदेशी टोला में शनिवार की रात शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर आरोपितों ने हमला कर दिया. इस घटना में डायल-112 का चालक जख्मी हो गया.

थावे (गोपालगंज). थावे थाने के विदेशी टोला में शनिवार की रात शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर आरोपितों ने हमला कर दिया. इस घटना में डायल-112 का चालक जख्मी हो गया. वहीं, पुलिस की जिप्सी और डायल-112 वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. पथराव के दौरान शराब माफिया सुरेंद्र यादव फरार हो गया. इसकी सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस टीम पहुंच गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत सात लोगों को उठाया है. घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि थावे-अरना मुख्य सड़क पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे विदेशीटोला गांव में शराब बेची जा रही है. इस पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार जवानों के साथ पहुंचे, तो पुलिस का वाहन देख कर शराब माफिया घर में घुस गया. माफिया को पकड़ने की कोशिश करने पर पुलिस टीम पर महिलाओं और पुरुषों ने हमला कर दिया. थावे थानाध्यक्ष से हाथापाई और झड़प भी हो गयी. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने डायल-112 पुलिस को बुलाया. पुलिस टीम के पहुंचते ही शराब माफिया के परिवार के लोगों ने चारों तरफ से घेरकर गाली-गलौज करते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इससे डायल-112 के चालक शंभूनाथ सिंह जख्मी हो गये. वहीं, पथराव को देखते हुए कई वर्षों से थावे थाने का वाहन चला रहा प्राइवेट चालक विशाल कुमार घटनास्थल पर ही जिप्सी छोड़ कर फरार हो गया. पथराव के दौरान पुलिस के दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. सभी पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचा कर भागे. वहीं डायल-112 पुलिस टीम के घायल चालक का इलाज थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. रात में ही पुलिस ने छापेमारी कर विदेशीटोला गांव के शराब माफिया नागेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें