गोपालगंज. लोकसभा चुनाव से पूर्व ही पोलिंग पार्टी के पदाधिकारियों ने अपना मतदान किया. मंगलवार को जिला मुख्यालय के तीन ट्रेनिंग सेंटरों पर पोलिंग पार्टी के पदाधिकारियों का मतदान कराया गया. बैकुंठपुर व बरौली विधानसभा के ट्रेनिंग सेंटर डीएवी प्लस टू स्कूल गोपालगंज में ट्रेनिंग के दौरान पोलिंग पार्टी के पदाधिकारियों की वोटिंग करायी गयी. जहां पर मतदान केंद्र के मजिस्ट्रेट के रूप में डीसीओ प्रिंस अनुपम सिंह, सत्यापन पदाधिकारी के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अलख निरंजन यादव, राजेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, राजेश कुमार पांडेय व प्रमोद कुमार मिश्र पोलिंग पदाधिकारी के रूप में तैनात थे. इनके द्वारा पोलिंग पार्टी के पदाधिकारियों से मतदान कराया गया. डीएवी प्लस टू स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर बैकुंठपुर और बरौली के पोलिंग पदाधिकारियों की ट्रेनिंग थी, लेकिन मतदान को लेकर सिर्फ बैकुंठपुर के वोटरों की ही तैयारी की गयी थी. बरौली के पोलिंग पदाधिकारियों की वोटिंग नहीं करायी गयी. उन्हें अगले दिन वोटिंग के लिए बुलाया जा रहा था. डीएवी ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण लेने के बाद पोलिंग पार्टी के पदाधिकारियों को वोटिंग के लिए एमएम उर्दू प्लस टू स्कूल तुरकहा व डीएवी पब्लिक स्कूल थावे भेजा जा रहा था. इसको लेकर पोलिंग पार्टी के पदाधिकारियों में काफी निराशा थी, कई पोलिंग पार्टी के पदाधिकारी तो मतदान करने के लिए तुरकहां व थावे गये, जबकि कई पोलिंग पदाधिकारी बिना मतदान किये ही घर वापस लौट गये. बरौली संवाददाता के अनुसार प्रखंड के 30 दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग मंगलवार को किया. इसके लिए विभाग द्वारा सेक्टर पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदानकर्मियों की टोली प्रखंड के गांव में मतदाताओं के घर पहुंची और मतदान कराया. यह मतदान बैलेट पेपर के द्वारा कराया गया. गौरतलब है कि विभाग द्वारा दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए उनके घर पर मतदान करने की व्यवस्था की थी और विभाग द्वारा बरौली प्रखंड में कुल 18 मतदाता चिह्नित किये गये थे. वहीं बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बरौली प्रखंड की सात पंचायतों में कुल 13 मतदाता चिह्नित किये गये थे. मंगलवार को मतदान कर्मियों ने मतदाताओं के घरों पर पहुंचकर उनको बैलेट पेपर देते हुए उनसे मतदान कराया. कुल 31 मतदाताओं में से बूथ संख्या 240 विशेषरपुर की एक महिला मतदाता की मौत हो जाने के कारण एक वोट नहीं हो सका. मतदान कर्मियों की टीम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्रीकृष्णा राम, सेक्टर पदाधिकारी सुरेंद्र राय, अखिलेश कुमार सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है