गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को सभी डिस्पैच सेंटरों पर पोलिंग पार्टी व पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया गया. गोपालगंज व कुचायकोट विधानसभा के थावे स्थित मुखीराम प्लस टू स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल थावे में बने डिस्पैच सेंटर पर पोलिंग पार्टियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मो. मकसूद आलम ने कहा कि पोलिंग पार्टियां व पुलिस पदाधिकारी पूर्ण रूप से निष्पक्ष होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान हर हाल में आयोग के निर्देश का शत प्रतिशत पालन करें, पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें. मतदान को हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जाना है. वहीं उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर आयोग के निर्देश पर सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है ताकि पोलिंग पार्टी व मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये. इतना ही नहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से कराने को लेकर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये गये हैं. अगर पोलिंग पार्टियां ठीक महसूस नहीं कर रही हैं, तो वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें. प्रशासन के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. मतदान के दौरान प्रशासन के अधिकारी हों या पुलिस पदाधिकारी, सभी की निगाहें असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रहेंगी ताकि असामाजिक तत्व द्वारा मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जा सके. प्रशासन हर हाल में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर बेहतर व्यवस्था की गयी है. सभी डिस्पैच सेंटरों पर संबंधित विस क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों को संबोधित किया. इसमें डीसीएलआर, डीडीसी अभिषेक रंजन, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, डीसीएलआर हथुआ व एसडीओ हथुआ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है