पोलिंग पार्टी को मिला बैलेट व कंट्रोल यूनिट सीलिंग का ज्ञान

लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी के पदाधिकारियों की ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू हो गयी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को गोपालगंज में मतदान होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:49 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी के पदाधिकारियों की ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू हो गयी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को गोपालगंज में मतदान होना है. इसको लेकर पोलिंग पार्टी को द्वितीय चरण की ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग सेंटरों पर प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारी व मास्टर ट्रेनर मुस्तैद रहे. जिला मुख्यालय के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है. एमएम उर्दू प्लस टू स्कूल में कुचायकोट व गोपालगंज विधानसभा के पोलिंग पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी, जबकि डीएवी प्लस टू स्कूल में बैकुंठपुर व बरौली विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी को ट्रेनिंग दी गयी. वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल थावे में भोरे व हथुआ विधानसभा के पोलिंग पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. मास्टर ट्रेनरों ने सभी पोलिंग पार्टी को बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट को सील करने के साथ-साथ कनेक्ट करने का तकनीकी ज्ञान दिया गया. वहीं प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें पूर्व अभ्यास करने का अवसर भी दिया गया, ताकि मतदान के दिन मतदान पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये. मतदान पदाधिकारियों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान भी किया गया. मास्टर ट्रेनरों ने सभी मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्य में परिपूर्ण बनाते हुए मतदान कार्य को बेहतर ढंग से करने का तकनीकी व प्रायोगिक ज्ञान भी दिया. मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदान पदाधिकारी अपने द्वारा किये गये सभी कार्यों की गहनता से जांच कर लें, ताकि कहीं किसी प्रकार की भूल नहीं होने पाये. पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ही मतदान प्रक्रिया को शुरू कराएं. मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन भी करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी व कार्मिक कोषांग की टीम तैनात थी. मतदान पदाधिकारियों को सभी तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर दो पालियों में ट्रेनिंग दी गयी. पहले सुबह 10 बजे से लेकर एक बजे तक द्वितीय पाली दो बजे से लेकर पांच बजे तक हुई. मतदान पदाधिकारियो के प्रशिक्षण केंद्र पर जिला प्रशासन के द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. प्रशिक्षण ले रहे मतदान पदाधिकारी शीतल पेयजल से अपनी प्यास बुझा रहे थे. मतदान पदाधिकारियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग की जायजा नोडल पदाधिकारी राधाकांत ने लिया. उन्होंने एमएम उर्दू प्लस टू स्कूल, डीएवी प्लस टू स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल थावे प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण का जायजा लिया. उनके द्वारा मतदान पदाधिकारी से मिलकर उन्हें कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया . साथ ही यह भी कहा कि ठीक ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और बेहतर ढंग से मतदान कार्य को पूर्ण करने का कार्य करें . लोकसभा चुनाव के दौरान 2006 मतदान केंद्रों पर मत डाले जायेंगे. इसको लेकर मतदान पदाधिकारियों को तैयार किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने कुल 9.5 हजार मतदान पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया है, जिनके द्वारा मतदान कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version