प्रेक्षक ने प्रत्याशियों की उपस्थिति में कराया इवीएम का रैंडमाइजेशन

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के उपस्थित में इवीएम का सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन कराया

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:40 PM

अभ्यर्थियों को रैंडमाइजेशन के बाद मुहैया कराये गये कागजात फोटो नं -13 रैंडमाइजेशन में शामिल राजनीतिक दल के प्रतिनिधि संवाददाता, गोपालगंज लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरियाल ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के उपस्थित में इवीएम का सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन कराया. रैंडमाइजेशन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-डीएम मो. मकसूद आलम के अलावा कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी की उपस्थिति में विधानसभावार इवीएम, बीयू, वीवीपैट का प्रथम सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन किया गया. प्रेक्षक द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रवार सुरक्षित इवीएम, बीयू, वीवीपैट की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पारदर्शी एवं आपकी संतुष्टि के लिए आपकी उपस्थिति में करायी गयी ताकि पारदर्शिता बनी रहे. अभ्यर्थियों को इसकी हस्ताक्षरित प्रति भी उपलब्ध करायी गयी, जिससे वे भविष्य में मिलान भी कर सकें कि फाइनल रैंडमाजेशन के बाद वहीं सप्लीमेंट्री इवीएम मतदान केंद्र पर मतदान के लिए प्रयोग में लाया गया. विधानसभावार डीआइओ रंजीत कुमार के द्वारा प्रेक्षक, अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की अनुमति से गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए इवीएम, बीयू एवं वीवीपैट रैंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न कर लॉक किया गया एवं सभी को उसकी हस्ताक्षरित प्रति उपलब्ध करा दी गयी. इस पूरी रैंडमाइजेशन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. मौके पर जिलास्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, लोकसभा क्षेत्र गोपालगंज के अभ्यर्थी, प्रतिनिधि के साथ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग सह डीसीएलआर मो. वसीम अकरम और जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version