अस्पताल में आनेवाले मरीजों को रेफर करने के बदले बेहतर इलाज करें : मंत्री

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को फुलवरिया स्थित नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में अस्पताल के तमाम व्यवस्थाओं के अलावा अलग-अलग कक्ष का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:26 PM

फुलवरिया. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को फुलवरिया स्थित नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में अस्पताल के तमाम व्यवस्थाओं के अलावा अलग-अलग कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सात करोड़ 69 लाख की लागत से निर्मित इस आधुनिक अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है. इसमें ओपीडी के साथ-साथ माइनर ऑपरेशन और 105 प्रकार की दवाएं और कुशल चिकित्सकों की उपलब्धता रहेगी. आगे चलकर एक्स-रे, इसीजी आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. इस अस्पताल में महिला वार्ड पुरुष वार्ड के साथ-साथ संक्रामक बीमारी के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गयी है. साथ ही हर बेड पर ऑक्सीजन के लिए पाइप लाइन की आधुनिक तकनीक से व्यवस्था की गयी है. मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रहीं स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए 5 लाख रुपये सरकार ने इलाज के लिए की व्यवस्था की है ताकि कोई गरीब पैसे के अभाव में न मरे. फुलवरिया में अब आम लोगों को नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से तमाम तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. यहां रेफरल जैसे तमाम तरह की नयी किस्म की दावों की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसीयू, ओपिड, एनआइसीयू की व्यवस्था की गयी है. जिले के सभी प्रखंडों में नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगले साल तक बनकर तैयार हो जायेंगे. इससे मरीजों के तमाम तरह की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों पर रेफर नहीं करें बल्कि अस्पताल में मरीज पहुंचते हैं उनकी अच्छी देखभाल करें. अच्छी देखभाल से काफी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट सकते हैं. रेफर करने से अनावश्यक रूप से मरीजों को पीड़ा होती है. मौके पर एसटी-एससी कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम, विधानपार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि, डीएम मो मकसूद आलम, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद, भाजपा नेता शिवकुमार उपाध्याय, चंद्रमोहन राय, उमेश प्रधान उपस्थित थे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने डीएम मो मकसूद आलम की सराहना करते हुए बताया कि जिले में पूरे प्रशासन तंत्र को डीएम द्वारा लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगातार सहयोग और मॉनीटरिंग की जा रही है, जिससे आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन की बहुत अच्छी प्रगति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version