सर्विस वोटरों को समय पर उपलब्ध करायें पोस्टल बैलेट

लोकसभा चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर कही चूक ना हो इसके लिए डीएम मो मकसूद आलम की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में अग्रणी डाक अधीक्षक के साथ बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:24 PM

संवाददाता, गोपालगंज लोकसभा चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर कही चूक ना हो इसके लिए डीएम मो मकसूद आलम की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में अग्रणी डाक अधीक्षक के साथ बैठक की गयी. बैठक में निर्वाचन की महत्ता को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में जिले के भारतीय सेना ,फोर्स आदि में सेवा देने वालों (सर्विस वोटर) के मतदान के पश्चात पोस्टल बैलेट (इटीपीबीएस )डाक से सादे लिफाफे में प्राप्त होना है. इन डाक को सावधानी पूर्वक सुरक्षित प्राप्त कर कोषागार बज्रगृह में वीडियोग्राफी कराते हुए जमा करना है. चुनाव में किसी तरह से गड़बड़ी ना हो इसका ख्याल अधिकारी रखेंगे. अभ्यर्थिता वापसी से मतगणना की तिथि तक प्रत्येक दिन तीन बजे तक पोस्टल बैलेट जमा होना है .इसके सहायक निर्वाची पदाधिकारी फैजान सरवर डीसीएलआर सदर हैं. बज्रगृह मे जमा करने के क्रम में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और लोक सभा उम्मीदवार या प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते है. इसके लिए निदेश दिया गया कि पोस्टमास्टर चिन्हित कर डाकिया उपलब्ध करायेंगे. जिसका जिला प्रशासन द्वारा पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. वहीं इसके लिए एक नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किये जायेंगे. संबंधित बैठक में डाक अधीक्षक,सीवान राहुल रंजन,नोडल पदाधिकारी वज्रगृह -सह-वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य और पोस्टमास्टर शाहनवाज रिजवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version