जिले में 22 से 26 सितंबर तक चलेगा पल्स पोलियाे टीकाकरण अभियान

पड़ोसी देशों में मिल रहे पोलियाे के मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 22 से 26 सितंबर तक पांच दिवसीय पोलियोरोधी अभियान की शुरुआत करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:15 PM

गोपालगंज. पड़ोसी देशों में मिल रहे पोलियाे के मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 22 से 26 सितंबर तक पांच दिवसीय पोलियोरोधी अभियान की शुरुआत करेगा. पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने कार्यशाला का दीप जला कर उद्घाटन किया. सिविल सर्जन ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इसमें कोई बच्चा छूटने न पाये, क्योंकि पोलियो की बीमारी बेहद गंभीर है. इस पर नियंत्रण सिर्फ पोलियो की ड्रॉप्स पिलाकर ही पाया जा सकता है. वहीं, यूनिसेफ एसएमसी रूबी कुमारी ने कहा पोलियो की दवा दूर-दराज के सभी इलाकों के साथ ही नवजात बच्चों को जरूर पिलायी जायेगी. इस बार के अभियान में इस पर मुख्य फोकस किया गया है. इसके साथ ही छूटे हुए बच्चों को खोजकर दवा पिलानी है. ईंट-भट्ठे पर पहुंच कर वहां रह रहे मजदूरों के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version