13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैमर ऑफ कर बाथरूम में क्वेश्चन पेपर होना था सॉल्व

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिन चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनसे गहन पूछताछ चल रही है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी, सीवान और वैशाली में छापेमारी कर रही है.

गोपालगंज. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिन चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनसे गहन पूछताछ चल रही है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी, सीवान और वैशाली में छापेमारी कर रही है. सोमवार को इस पूरे मामले में गोपालगंज पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है. पुलिस के सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार सदस्यों में थावे थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी व बिजली कंपनी अरार कार्यालय का एसबीओ (स्विच बोर्ड ऑपरेटर) रंजीत कुमार सिंह अभ्यर्थियों को डील करता था और पैसे का लेनदेन करता था. पुलिस टीम इसकी गिरफ्तारी के लिए सादे लिबास में जब पहुंची और खुद सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी बनकर बातचीत की, तो रंजीत कुमार सिंह ने सीपीओ (चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर) व नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के खपुरा निवासी सुरेंद्र पासवान से सेटिंग कराने की बात कहकर पैसे की डिमांड रखी. पुलिस ने जब परीक्षा की सेटिंग के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि सेंटर पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनानेवाले लड़के उसके ग्रुप से जुड़े हुए हैं. बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाने के दौरान ही क्वेचन पेपर की तस्वीर लेकर जैमर ऑफ करके सॉल्वर के पास भेज देंगे, उसके बाद बाथरूम में क्वेचन पेपर सॉल्व होगा, फिर अभ्यर्थी तक सेलोटेप के जरिये पहुंच जायेगा. पुलिस भी इस खेल को सुनकर हैरान रह गयी. रंजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार करने के बाद इसके निशानदेही पर चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर की गिरफ्तारी उनके कार्यालय से रात में की गयी. पुलिस ने पूछताछ के बाद कई अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट बरामद किया. गोपनीय तरीके से पूरी रात पुलिस का ऑपरेशन चला. वहीं पुलिस ने जिस दीपक नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, वह बीपीएससी का अभ्यर्थी रह चुका है. सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी दीपक कुमार ने क्वेचन को सॉल्व करने का जिम्मा लिया था. दीपक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. अभिषेक किसी कोचिंग से जुड़ा हुआ है. हालांकि इस पूरे मामले में गाेपनीय तरीके से पुलिस की जांच चल रही है. उधर, पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें गोपालगंज के सीपीओ (चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर) व नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र के खपुरा निवासी सुरेंद्र पासवान, थावे थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी व बिजली कंपनी अरार कार्यालय का एसबीओ (स्विच बोर्ड ऑपरेटर) रंजीत कुमार सिंह, कोचिंग सेंटर के शिक्षक व महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी कुमार सिंह तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी दीपक कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें