Loading election data...

जब्त पदार्थ में नहीं मिला रेडियो एक्टिव रेडिएशन, सैंपल लेकर लौटी बार्क की टीम

गोपालगंज में तस्करों के पास से जब्त रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच के लिए शनिवार की रात पहुंची भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) के तीन वैज्ञानिकों की टीम ने बताया है कि उसमें किसी भी तरह का रेडियोएक्टिव रेडिएशन नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:09 PM

गोपालगंज. गोपालगंज में तस्करों के पास से जब्त रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच के लिए शनिवार की रात पहुंची भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) के तीन वैज्ञानिकों की टीम ने बताया है कि उसमें किसी भी तरह का रेडियोएक्टिव रेडिएशन नहीं है. पांच घंटे तक आधुनिक मशीनों से पूरी बारीकी के साथ जांच करने के बाद वैज्ञानिकों ने पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपी है. जब्त पदार्थ के कैलिफोर्नियम होने के संदेह पर टीम को बुलाया गया था. जांच के बाद टीम कानूनी प्रक्रिया पूरी कर कोर्ट के आदेश पर सैंपल लेकर मुंबई लौट गयी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में विशेषज्ञ वैज्ञानिक सैंपल की जांच करेंगे और 15 से 20 दिनों में अपनी रिपोर्ट साझा करेंगे, तब इसका खुलासा हो पायेगा कि यह कौन-सा पदार्थ है. वैज्ञानिकों ने बताया है कि रेडियोएक्टिव पदार्थ के लिए जो तापमान चाहिए था, वह तापमान यहां पर नहीं था, इसलिए रेडिएशन आसपास के पांच सौ मीटर की परिधि तक नहीं मिला है. विशेषज्ञों ने बताया कि यह 900 डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है. टीम ने पदार्थ से निकलनेवाले रेडिएशन की जांच के लिए मशीन से थाना परिसर के आसपास के इलाकों में जांच की, लेकिन रेडिएशन नहीं मिला है. फिलहाल जब्त किये गये पदार्थ को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और वैज्ञानिकों की ओर से बताये गये सुरक्षा मानकों के बीच रखा गया है. बता दें कि बीते नौ अगस्त को कुचायकोट थाने की पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ मिला था, जिसके कैलिफोर्नियम होने का संदेह था. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद तीनों तस्करों को जेल भेज दिया था. वहीं, इसकी जांच के लिए बिहार पुलिस भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों की टीम की मदद ले रही है. वहीं इस संबंध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कमला राय कॉलेज के रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो सतीश चंद्र शंकरम् ने बताया कि कैलिफोर्नियम से लाइफ टाइम रेडिएशन निकलता है, जबतक कि उसे निष्क्रिय नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि जिस पदार्थ से रेडिएशन नहीं निकल रहा, वह पदार्थ कैलिफोर्नियम नहीं हो सकता. अब यह जांच का विषय है कि कैलिफोर्नियम जैसा दिखनेवाला जब्त पदार्थ क्या है. यह एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट के वैज्ञानिकों की जांच में उनके लैब से ही पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version