14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अजमेर व मुजफ्फरपुर में चल रही रेड

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नाेई से जुड़े दो अंतरराज्यीय अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अजमेर और मुजफ्फरपुर में छापेमारी तेज कर दी है.

गोपालगंज. तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नाेई से जुड़े दो अंतरराज्यीय अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अजमेर और मुजफ्फरपुर में छापेमारी तेज कर दी है. राजस्थान के अजमेर में एसटीएफ की एक टीम रेड कर रही है, जबकि दूसरी टीम मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही है. सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसटीएफ, एसओजी व जिला पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नाेई के गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में सफलता मिल सकती है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद राजस्थान, यूपी और फिलहाल गिरफ्तार किये गये अंतरराज्यीय अपराधी राजस्थान के अजमेर जिले के बंगलिश वाश थाने के केशरपुरा निवासी कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाने के बोवारी गांव निवासी संतनु शिवम को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दोनों अपराधियों को पुलिस न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किस आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, इस पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं, बरामद किये गये ऑस्ट्रिया निर्मित हथियार की भी पुलिस फॉरेंसिक जांच करायेगी. वहीं, टेक्निकल सेल की टीम ने भी गिरफ्तार अपराधियों के पास से जब्त किये गये मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी है. दोनों अंतरराज्यीय अपराधियों की किन-किन लोगों से बातचीत हुई, नगालैंड की बस से किस रास्ते से होकर गोपालगंज पहुंचे, हथियार की सप्लाइ कहां देनी थी, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस और एसटीएफ जांच कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि लॉरेंस विश्नाइ गैंग से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऑस्ट्रिया निर्मित हथियारों को पुलिस ने गोपालगंज में जब्त किया है, इसलिए कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यालय को अनुशंसा भेजी जायेगी. गोपालगंज पुलिस के मुताबिक लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े तीन शूटर्स पांच अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किये गये थे. हथुआ थाने के मछागर जगदीश के विवेक पुरी को दिल्ली की स्पेशल सेल ने बुद्धा पार्क के पास से एनकाउंटर में पकड़ा था. विवेक पुरी की निशानदेही पर दो और शूटर्स मीरगंज थाना क्षेत्र के साहेबचक गांव के अरुण कुमार उपाध्याय उर्फ दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडेय गिरफ्तार किये गये. इनके पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी है. इन पर रंगदारी, लूट, डकैती समेत आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें