16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरे में पेड़ से हो रही बारिश ! लोगों की उमड़ रही भीड़

भोरे गांव के दक्षिण टोला में एक हैरतअंगेज कारनामा हुआ है, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. दक्षिण टोला में एक पेड़ से पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण पेड़ के आसपास के खेतों में पानी लग गया है.

भोरे. भोरे गांव के दक्षिण टोला में एक हैरतअंगेज कारनामा हुआ है, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. दक्षिण टोला में एक पेड़ से पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण पेड़ के आसपास के खेतों में पानी लग गया है. वहीं कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे वैज्ञानिक घटना. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया जाता है कि भोरे दक्षिण टोला के चंवर के पास एक पेड़ के पत्तों से पानी की बूंदें टपक रही थीं. ग्रामीण जयप्रकाश सिंह उधर से वापस आ रहे थे. उन्होंने देखा, तो उन्हें आश्चर्य हुआ. पहले तो उन्हें लगा कि बारिश हो रही थी. लेकिन जब उन्होंने यह देखा कि पेड़ के सटे जितने भी खेत हैं. उनमें पानी लगा हुआ है. अन्य जगहों पर नहीं लगा है. उन्होंने इसकी जानकारी गांव में दी. ग्रामीण जब वहां पहुंचे, तो आश्चर्य में पड़ गये. पिछले चार दिनों से इस पेड़ से लगातार बारिश हो रही है, जिस पेड़ से बारिश हो रही है, वह फरहद का पेड़ है. बारिश होने की जानकारी मिलने के बाद लगातार लोगों की भीड़ वहां बढ़ रही है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. ग्रामीण राजू सिंह बताते हैं कि यह एक प्राकृतिक घटना है, तो वहीं मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यह एक दैवीय प्रकोप है. हालांकि जब इस संबंध में पड़ताल की गयी, तो पता चला कि फरहद का पेड़ जमीन से जब ज्यादा पानी अवशोषित कर लेता है, तो उनके पत्तों के किनारों पर स्टोमाटा बन जाता है. जिससे अवशोषित पानी बारिश के रूप में गिरता है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा तब होगा, जब कोई आधिकारिक बयान सामने आयेगा. फिलहाल ग्रामीणों में कौतूहल बना है और लगातार लोगों की भी वहां भीड़ उमड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें