गोपालगंज. लोकसभा निर्वाचन को लेकर मतदान पदाधिकारियों का रैंडमाइजेशन हुआ. कलेक्ट्रेट के एनआइसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरियाल एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी मो.मकसूद आलम एवं सभी एआरओ के समक्ष मतदान कर्मियों और माइक्रो ऑब्जर्वर के द्वितीय प्रशिक्षण के लिए रैंडमाइजेशन किया गया. इसमें उनकी पार्टी के नंबर भी अंकित होंगे. रैंडमाइजेशन के बाद उसकी प्रतियों पर सभी के हस्ताक्षर करने के बाद सामान्य प्रेक्षक से हस्ताक्षर कराकर उसकी प्रतियां सभी को उपलब्ध करा दी गयी. मौके पर डीडीसी अभिषेक रंजन, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संजीव कुमार, एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीओ हथुआ, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय और जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजीत कुमार आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर व्यय प्रेक्षक के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर बनाये गये स्टैटिक चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया. व्यय प्रेक्षक प्रदीप शर्मा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक अमित कुमार सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में व्यय अनुश्रवण कोषांग के अभी तक के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. इस पर व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके बाद उनके द्वारा कुचायकोट प्रखंड के बलथरी कंपोजिट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया और वहां प्रतिनियुक्ति कर्मियों से उनकी कार्यशैली की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया. वहां से कुचायकोट प्रखंड के ही स्टेटिक प्वाइंट चेकपोस्ट और पकड़ी तरयां सुजान का भी निरीक्षण किया गया. उनके साथ सहायक व्यय पर्यवेक्षक अमित कुमार सिंह और कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार उपस्थित रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है