19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सत्र 2023- 27 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, कॉलेजों में आज से होगा वितरण

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकित छात्र- छात्राओं का पंजीयन पत्र जारी कर दिया गया है. बुधवार से डिग्री कॉलेजों में इसका वितरण भी शुरू कर दिया जायेगा. छात्रों को निर्देश दिया गया है कि कॉलेज से पंजीयन पत्र प्राप्त करें और इसमें यदि त्रुटि है, तो तुरंत सुधार के लिए कॉलेज में आवेदन दें.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकित छात्र- छात्राओं का पंजीयन पत्र जारी कर दिया गया है. बुधवार से डिग्री कॉलेजों में इसका वितरण भी शुरू कर दिया जायेगा. छात्रों को निर्देश दिया गया है कि कॉलेज से पंजीयन पत्र प्राप्त करें और इसमें यदि त्रुटि है, तो तुरंत सुधार के लिए कॉलेज में आवेदन दें. कॉलेजों को निर्देश है कि यदि किसी छात्र के पंजीयन में सुधार की आवश्यकता है, तो 13 जून तक विश्वविद्यालय को प्रेषित करें, ताकि सुधार का कार्य पूरा कर परीक्षा फॉर्म भरने का काम शुरू किया जा सके. बता दें कि स्नातक सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्राें के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का काम नामांकन के साथ ही हुआ. उसके बाद से छात्र रजिस्ट्रेशन कार्ड के इंतजार में थे. इधर विवि का परीक्षा विभाग प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी में है. इसलिए मंगलवार को रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया. विवि के कुलसचिव प्रो. डॉ रणजीत कुमार ने पत्र जारी करते हुए बताया कि सभी कॉलेजों को इ-मेल पर पंजीयन पत्र भेज दिया गया है. साथ की प्राचार्याें को निर्देश दिया गया कि बुधवार से रजिस्ट्रेशन कार्ड का वितरण शुरू कर दें. त्रुटि होने की स्थिति में गुरुवार को सुधार के लिए विवि को आवेदन प्रेषित करें. वहीं दूसरी ओर, शहर के कमला राय कॉलेज में छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरण के लिए तीन अलग- अलग काउंटर बनाये गये हैं. प्राचार्य प्रो. एके पांडेय ने बताया कि साइंस संकाय के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कार्ड थाना चौक पर स्थित साइंस ब्लॉक में मिलेगा, जहां एकमात्र काउंटर पर फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी और गणित के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलेगा. वितरण के लिए नेसार अहमद काे प्रतिनियुक्त किया गया है. आर्ट्स ब्लॉक में दो काउंटर बनाये गये हैं. एक काउंटर पर अमरजीत कुमार सिंह के द्वारा इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस, अर्थशास्त्र तथा मनोविज्ञान का रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलेगा. वहीं, दूसरे काउंटर पर उत्कर्ष पांडेय हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत तथा दर्शनशास्त्र के छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड का वितरण करेंगे. वहीं महेंद्र महिला कॉलेज में भी रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरण के लिए अलग- अलग काउंटर बनाये गये हैं. अन्य डिग्री कॉलेजों में भी ऐसी ही व्यवस्था की गयी है. मालूम हो कि जेपीयू का परीक्षा विभाग स्नातक कई लंबित परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी में है. इसमें सीबीसीएस पैटर्न के सत्र 2023- 27 के छात्रों की परीक्षा सबसे पहले लेने की तैयारी है. रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरण का कार्य पूरा होती ही परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू होगा. फाॅर्म भरने के बाद तुरंत परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा. 15 जून के बाद परीक्षा भी शुरू होने की संभावना है. इसको लेकर गर्मी की छुट्टी होने के बावजूद कॉलेजों के सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मियों को 16 जून से 30 जून तक मुख्यालय में ही उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें