फुलवरिया के एक घर में निकले तीन कोबरा सांपों को रेस्क्यू टीम ने पकड़ा
फुलवरिया गांव में शनिवार को कोहराम मच गया. यह कोहराम एक साथ मिलकर तीन सांपों ने मचाया. सभी सांप फुलवरिया गांव निवासी दीनदयाल प्रसाद के घर में डेरा डाले बैठे थे. घरवालों की नजर सांपों पर पड़ी तो अफरातफरी मच गयी.
गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु फुलवरिया गांव में शनिवार को कोहराम मच गया. यह कोहराम एक साथ मिलकर तीन सांपों ने मचाया. सभी सांप फुलवरिया गांव निवासी दीनदयाल प्रसाद के घर में डेरा डाले बैठे थे. घरवालों की नजर सांपों पर पड़ी तो अफरातफरी मच गयी. घर वाले जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. इसके बाद सांपों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम पर भी सांपों ने हमला बोल दिया. टीम के सदस्यों ने हार नहीं मानी. तीनों कोबरा सांपों को काबू किया. ग्रामीणों की सूचना पर सांप रेस्क्यू टीम के अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने तीनों कोबरा सांपों को पकड़ा. इस दाैरान एक सांप ने रेस्क्यू टीम पर हमला भी किया. एक सांप ने तो रेस्क्यू टीम के अरुण कुमार के पैर में कई बार काटने का प्रयास किया. हालांकि जूता होने के कारण वे बाल-बाल बचे. एक घंटे तक टीम ने कवायद की. इसके बाद सांप पकड़े गये. दीनदयाल प्रसाद के घर में सांपों ने काफी दिनों से डेरा डाल रखा था. उसने पूरा घर बसा लिया था. रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने तीनों कोबरा सांपों के साथ दो अंडे भी निकाले. सांप घर के एक कोने में अंडे देकर बैठे हुए थे. सभी सांपों को पकड़े जाने के बाद दीनदयाल प्रसाद और उसके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली. घर में कोबरा सांपों के साथ दो अंडे निकलने के बाद देखने वाले लोग हैरान हो गये. बाद में तीनों कोबरा सांप को रेस्क्यू टीम अपने साथ लेकर चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है