15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकिया हुस्सेपुर में 1.07 करोड़ रुपये की धांधली

वैशाली जिले के श्री शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चकिया हुस्सेपुर में 1.07 करोड़ की धांधली का मामला सामने आया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसकी जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.

वैशाली जिले के श्री शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चकिया हुस्सेपुर में 1.07 करोड़ की धांधली का मामला सामने आया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसकी जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है. डीडीसी अभिषेक रंजन ने डीआरडीए के निदेशक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था, जिसमें निदेशक के अलावा बीइओ तथा भोरे बीडीओ दिनेश कुमार सिंह को शामिल किया गया. जांच में तत्कालीन हेडमास्टर भास्कर प्रसाद ने विकास मद के 1.07 करोड़ का रेकॉर्ड जांच टीम के समक्ष उपलब्ध के लिए दो दिनों का समय लिया. एचएम की ओर से लिया गया समय खत्म हो चुका है. कोई रेकॉर्ड जांच टीम को नहीं दे सके. अब बीडीओ के स्तर से इसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को डीडीसी को सौंपी जानी है. जांच में कई लोगों की भूमिका सामने संदिग्ध है. कार्रवाई की जद में कई लोगों के आने की संभावना है. विद्यालय प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष शिक्षा मंत्री सुनील कुमार हैं. समिति के सदस्य व पूर्व मुखिया यतींद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बगैर प्रबंध समिति को जानकारी में दिये ही स्कूल के विकास मद के 1.07 करोड़ की राशि को एक अलग कमेटी बनाकर एचएम रहे भास्कर प्रसाद ने खर्च कर दिया. राशि कहां खर्च हुई इसका कोई पता नहीं है. करीब एक करोड़ सात लाख रुपये के गबन की आशंका की जांच में सच सामने आ चुका है. करीब चार माह पूर्व विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी एचएम भास्कर प्रसाद ने अररिया के प्लस टू विद्यालय में पदस्थापन हो जाने के बाद पुस्तकालयाध्यक्ष विजय कुमार मिश्र से ही सात मार्च को नो ड्यूज लेकर योगदान कर लिया था. चार माह बाद तक भी वित्तीय और गैर वित्तीय प्रभार का लेन-देन नहीं हो सका है, जिसके कारण विद्यालय में कार्य प्रभावित हो रहा था. बाद में जब भास्कर प्रसाद प्रभार सौंपने की कोशिश करने लगे. तब विद्यालय के वरीय शिक्षक अमरनाथ झा ने उन पर वित्तीय और गैर वित्तीय अनियमित का आरोप लगाते हुए प्रभार लेने से इंकार कर दिया. उसके बाद यह जांच गले की फांस बनता जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें