16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषभ को 36 घंटे बाद अपहर्ताओं ने पुलिस के दबाव में किया मुक्त

पुलिस के दबाव में 36 घंटे बाद अपहर्ताओं ने ऋषभ कुमार को मुक्त कर दिया. शनिवार की देर रात थावे थाने की पुलिस ने थावे जंक्शन के पास से बच्चे को सकुशल बरामद किया.

उचकागांव. पुलिस के दबाव में 36 घंटे बाद अपहर्ताओं ने ऋषभ कुमार को मुक्त कर दिया. शनिवार की देर रात थावे थाने की पुलिस ने थावे जंक्शन के पास से बच्चे को सकुशल बरामद किया. उसे रविवार की अहले सुबह हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किशोरी चौधरी, थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार तथा एसआइटी ने उसके परिवार को सौंप दिया. बच्चा सकुशल मिलते ही उसके मां-बाप ने गोपालगंज पुलिस को थैंक्स कहा. ऋषभ की मां और दादा ने कहा कि एसपी स्वर्ण प्रभात ने भराेसा दिलाया था कि उनका बेटा सकुशल बरामद होगा और आज पुलिस की वजह से उनका लाल सकुशल लौट आया. वहीं, एसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. बच्चा चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़ने के सबूत मिले हैं, एसआइटी उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मीरगंज थाना क्षेत्र के खरगी गांव से बबलू सिंह के एक वर्षीय पुत्र के अपहरण के मामले में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद अपहर्ता दबाव में आ गये. पुलिस ने दोनों पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. अपहर्ता अब बच्चे को किसी तरह अपने पास से हटाकर अपनी जान बचाने की फिराक में लग गये थे. इसके बाद अंधेरे का लाभ उठाते हुए अपहरणकर्ताओं ने एक साल के बच्चे ऋषभ कुमार को थावे रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया. एक वर्षीय बच्चे ऋषभ कुमार के सकुशल बरामद होने के बाद जहां मीरगंज पुलिस और एसआइटी ने राहत की सांस ली, वहीं परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मीरगंज के खरगी गांव से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लेने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि एसआइटी को पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी ने शनिवार को दिन में अपहृत बच्चे के परिजनों से मिलने के बाद अपहर्ताओं की पहचान और मासूम बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. 36 घंटे के अंदर मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लेने के बाद अब एसआइटी पुरस्कृत होगी. बता दें कि घटना के तत्काल बाद एसपी ने हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. यह है पूरा मामला : मीरगंज थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव में बबलू सिंह का एक साल का मासूम लड़का ऋषभ कुमार दरवाजे पर खेल रहा था. इसी दौरान शुक्रवार की दोपहर में एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पहुंचे और खेल रहे बच्चे को अपहरण कर लेकर चले गये. इसके बाद अपहृत ऋषभ कुमार के दादा के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें