गोपालगंज. राजद ने अपने सदस्यता अभियान सत्र 2025-28 के लिए शनिवार को बरौली प्रखंड में इसकी विधिवत शुरुआत की. बरौली प्रखंड कार्यालय पर शनिवार प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों तथा प्रखंड कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर पंचायतों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी नेताओं को सौंपी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत समाज के हर तबके के लोगों को राजद का सदस्य बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में किसी भी कारणवश पार्टी से अलग हुए पुराने साथी को पुनः पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है तथा उन्हें पुनः पार्टी की सदस्यता दिलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में समाज के हर तबके में राजद के प्रति झुकाव बढ़ा है तथा वो आगे आकर राजद के सदस्य बन रहे हैं. बैठक को संबोधित करते हुए राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो तथा पार्टी उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी ने कहा कि इस बार सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी के नेता प्रत्येक मतदान केंद्र अंतर्गत पिछड़े, अतिपिछड़े तथा दलित, महादलित परिवार के प्रत्येक सदस्यों के घर जा उन्हें तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री रहते उनके लिए किये गये कार्यों को बता कर उन्हें राजद की सदस्यता के लिए प्रेरित करेंगे. बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने की. बैठक में राजद नेता जहांगीर आलम, फारूक अली अंसारी, ओमप्रकाश गुप्ता, सुखल राम, आनंद यदुवंशी, आबिर हुसैन, टुनटुन यादव, काशीनाथ यादव, अख्तर अली, प्रमोद यादव, गुलाम सरवर व ब्रजेश यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है