जेपीयू के खिलाफ आरएसए के छात्रों ने शुरू किया अनशन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय से विभिन्न मांगों को लेकर शोध विद्यार्थी संगठन (आरएसए) ने मंगलवार से केआर कॉलेज के प्रांगण में अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:58 PM

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय से विभिन्न मांगों को लेकर शोध विद्यार्थी संगठन (आरएसए) ने मंगलवार से केआर कॉलेज के प्रांगण में अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया. अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज कैंपस तक शैक्षणिक अराजकता तथा जातीय उन्माद फैलाया गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय के द्वारा मांग पूरी नहीं की जायेगी, तब तक अनशन जारी रहेगा. उनकी मांगों में स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट टू की गड़बड़ मार्कशीट जारी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तथा निर्धारित तिथि में गड़बड़ी सुधार, स्नातक सत्र 2021-2024 पार्ट वन की मार्कशीट, स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट वन तथा पीजी सत्र 2021-23 के सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट, महेंद्र महिला कॉलेज में उर्दू के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति, छात्रों को आइडी कार्ड नहीं देने, कमला राय कॉलेज तथा महेंद्र महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने, पीजी कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति, कमला राय कॉलेज कॉमन रूम छात्रों को देने, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों की सैलरी डिमांड बायोमैट्रिक उपस्थिति के अनुसार स्वीकृत करना आदि शामिल हैं. इसके अलावा छात्रों ने एक व्यक्ति के दो पद पर क्यों हैं, छात्र संघ चुनाव का शुल्क लेने के बावजूद 2018 के बाद से अब तक चुनाव नहीं हुआ, स्नातक सत्र 2019-22 के परीक्षा फॉर्म के समय ही डिग्री का पैसा ले लिया गया, ताे डिग्री क्यों नहीं मिला, इन बातों का जवाब भी मांगा है. अनशन पर प्रमुख रूप से जयराम प्रियदर्शी, अवध कुमार, दीपक मांझी, अबुल हसन सोनू, मो. अफजल, राजा कुमार, मंजीत कुमार, मनीषा कुमारी, महेजाबिन परवीन, काजल सिंह, सिमरन, तारा कुमारी, रिमझिम, रुखसाना, रवि कुमार, शहिस्ता, अंकिता, फलक नाज, रिंकी कुमारी, सत्यम कुमार आदि हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version