12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher News: सक्षमता पास शिक्षकों का वेरिफिकेशन एक अगस्त से होगा शुरू, मोबाइल लाना अनिवार्य, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग एक अगस्त से शुरू हो रही है. विभागीय स्तर पर काउंसलिंग की तैयारी अंतिम चरण में है. पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया डीआरसीसी के हॉल में आयोजित की जाएगी.

Bihar Teacher News: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षक जल्द ही विशिष्ठ शिक्षक बन जाएंगे. एक अगस्त से सभी सक्षमता पास शिक्षकों का वेरिफिकेशन शुरू हो जायेगा. गोपालगंज में सत्यापन का काम जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर पश्चिम बसडीला स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में होगा, जहां कुल 10 काउंटर बनाए जाएंगे.

किस काउंटर पर क्या होगा

प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए सात काउंटर होंगे. इसके अलावा तीन अतिरिक्त काउंटर बनेंगे, जहां पहले काउंटर पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जायेगी. दूसरे काउंटर पर बायोमीट्रिक सत्यापन होगा तथा तीसरे काउंटर पर आधार सत्यापन होगा. वेरिफिकेशन के लिए आने वाले शिक्षकों को पहले ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसके बाद बायोमीट्रिक तथा आधार का सत्यापन होगा. इसके बाद आवंटित काउंटर पर शिक्षक प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन करायेंगे.

चार डीपीओ करेंगे सत्यापन की निगरानी

सत्यापन के लिए बनाए गए प्रत्येक काउंटर पर चार अधिकारी व कर्मी तैनात किए गए हैं, जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में एक बीईओ, एक बीआरसी, एक बीपीएम व एक डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल रहेंगे. तीन अतिरिक्त काउंटर पर एक-एक पर्यवेक्षक व एक कर्मी मौजूद रहेंगे. सत्यापन की निगरानी शिक्षा विभाग के चार डीपीओ करेंगे, जिसमें स्थापना डीपीओ मोहम्मद जमालुद्दीन, एमडीएम डीपीओ ब्रजेश कुमार, योजना लेखा डीपीओ मुकेश कुमार व साक्षरता डीपीओ राजन कुमार शामिल रहेंगे.

अंतिम चरणों में वेरीफिकेशन की तैयारी

वेरिफिकेशन की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं. शनिवार को प्रभारी डीइओ रंजीत पासवान ने सभी अधिकारी कर्मियों के साथ बैठक कर जानकारी ली थी. सोमवार को स्थापना डीपीओ मो. जमालुद्दीन ने सभी बीइओ के साथ बैठक कर वेरिफिकेशन कार्य पर चर्चा की. डीपीओ ने बताया कि गोपालगंज में उन्हीं शिक्षकों का वेरिफिकेशन होगा, जिन्हें रिजल्ट में यह जिला आवंटित हुआ है. बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षकों के रिजल्ट में आवंटित जिलों की जानकारी दी गयी है.

प्रमाण पत्रों के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल जरूर लेकर आएं शिक्षक

वेरिफिकेशन के लिए आने वाले शिक्षक प्रमाणपत्रों के साथ आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल अनिवार्य रूप से लाएं. मोबाइल पर एसएमएस या इ- शिक्षा कोष मोबाइल एप के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जायेगी. वेरिफिकेशन स्थल में प्रवेश भी इसी आधार पर मिलेगा. बता दें कि प्रतिदिन के वेरिफिकेशन के लिए पांच टाइम स्लॉट बनाये गये हैं. सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक पहला स्लॉट होगा. 10:30 से 12:00 बजे तक दूसरा, 12:00 से 1:00 बजे तीसरा तथा 1:00 बजे से 3:00 बजे तक चौथ तथा 3:00 बजे से 4:30 बजे तक पांचवां स्लॉट होगा.

Also Read: Bihar News: नवादा में बच्चों की किताबें बेचते रंगे हाथ पकड़े गए हेडमास्टर साहब, किए गए निलंबित

कब से किन शिक्षकों का वेरिफिकेशन होगा शुरू

  • प्लस टू स्कूल के शिक्षक और पुस्तकालाध्यक्ष – 01 अगस्त से लगातार
  • हाइस्कूल के शिक्षक- 02 अगस्त से लगातार
  • स्नातक कोटि के सभी विषय के सभी शिक्षक- 03 अगस्त से लगातार
  • मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला या शारीरिक शिक्षक- 05 अगस्त से लगातार
  • मूल कोटि के सामान्य शिक्षक- 06 अगस्त से लगातार

वेरिफिकेशन में देने होंगे ये कागजात

  • मूल जाति प्रमाणपत्र
  • मूल दिव्यांग प्रमाणपत्र
  • मूल आधार कार्ड
  • नियोजन पत्र
  • मैट्रिक प्रमाणपत्र
  • इंटर प्रमाणपत्र
  • स्नातक प्रमाणपत्र
  • स्नातक प्रमाणपत्र
  • डीएलएड या बीएड का सर्टिफिकेट
  • दक्षता, बीटीइटी, सीटीइटी या एसटीइटी का सर्टिफिकेट
  • सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र
  • पासपोर्ट साइज के तीन फोटो
  • बैंक पासबुक या कैंसिल चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें