Gopalganj News : ट्रक में 227 कार्टन शराब लेकर जा रहा समस्तीपुर का तस्कर पकड़ाया
कुचायकोट पुलिस ने एक हाइवा से 10926 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने समस्तीपुर के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. शराब मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी. पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है.
कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने एक डंपर हाइवा ट्रक को जब्त करते हुए 10926 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने समस्तीपुर के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. शराब मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक हाइवा डंपर ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान हाइवा के अंदर तिरपाल से ढक कर शराब की तस्करी करने का खुलासा हुआ. पुलिस ने शराब की गिनती की, जिसमें 227 कार्टन में रखी 10926 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने तत्काल समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तराघामौ गांव के दीपू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
विजयीपुर में बाइक से शराब लेकर जा रहा तस्कर धराया
विजयीपुर. पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में शुक्रवार को एक बाइक से 64 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज भोरे थाना क्षेत्र के बलवा गांव का दिनेश सिंह है. बताया जाता है कि विजयीपुर पुलिस शुक्रवार को मुसेहरी स्थित पीपरा पोखरा के पास वाहन जांच कर रही थी कि इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलुआ की ओर से तेजी से एक बाइक आती दिखी. जिसे पुलिस द्वारा रोक कर तलाशी लेने पर डिक्की से 64 बोतल देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज को शनिवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है