आधी रात में आरा मशीन में लगी आग, कीमती फर्नीचर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख
स्थानीय थाना क्षेत्र के विदेशी टोले में स्थित एक आरा मशीन में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में कीमती फर्नीचर, लकड़ियां और मशीन समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के विदेशी टोले में स्थित एक आरा मशीन में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में कीमती फर्नीचर, लकड़ियां और मशीन समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की नौ गाड़ियाें ने करीब छह घंटे मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि इंद्रवा एबादुल्लाह पंचायत के पूर्व मुखिया इंद्रवा बैरम निवासी शेर आलम की आरा मशीन ओवरब्रिज के उत्तर थावे- पाखोपाली सड़क के किनारे विदेशी टोला में स्थित है. बुधवार की शाम आरा मशीन बंद कर अपनी पत्नी के साथ दुकान में सोये हुए थे. रात करीब ढ़ाइ बजे बरात से लौट रहे लोगों ने देखा कि दुकान में आग लग गयी है. यह देख बरातियों ने सोये दुकानदार को जगाकर इसकी सूचना दी. किसी भी तरह दुकानदार शेर आलम अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले. तब तक दुकान का बहुत सामान जल चुका था. आसपास के लोग पहुंचे और अगलगी की सूचना पुलिस काे दी गयी. इसके बाद अग्निशमन की छह छोटी तथा तीन बड़ी गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था. दुकानदार ने बताया कि आग लगने से नौ मशीन, इंजन, लकड़ी का चौखट, जंगला व लकड़ी का सिल्ली समेत अन्य प्रकार के फर्नीचर जलकर राख हो गये, जिसका मूल्य लगभग 12 से 15 लाख रुपये बताया जा रहा है. पास में स्थित महमद सलीम की आरा मशीन का 20 लकड़ी की सिल्ली जलकर राख हो गयी. आग बुझाने के दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार परवाना, मो. इमाम असगर, अनुज कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार, ओमप्रकाश, कौशल किशोर, कविंद्र कुमार, मुन्ना राम, सत्यप्रकाश, ओमप्रकाश, संतोष कुमार, बिट्टू कुमार व रूप नारायण मंडल आदि काफी संख्या में अग्निशमन के कर्मी के साथ ग्रामीण मौजूद थे.
बैकुंठपुर संवाददाता के अनुसार
स्थानीय थाने के महुआ गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने से कृष्ण महतो का घर जलकर राख हो गया. अगलगी में चार बकरियां भी झुलसकर मर गयीं. नकद, कपड़ा, अनाज, फर्नीचर सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीड़ित परिवार की ओर से घटना की सूचना स्थानीय थाना एवं अंचल कार्यालय को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है