फुलवरिया में वैज्ञानिकों ने किसानों को उत्तम खेती करने के दिये टिप्स
इ-किसान भवन के परिसर में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
फुलवरिया. इ-किसान भवन के परिसर में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद ठाकुर, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुनील तिवारी, धनंजय कुमार सिंह, कृष्णकांत चौबे तथा अजय शर्मा सहित अन्य कृषि कर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों के सामने कृषि से जुड़ीं समस्याओं को रखा. इसके बाद कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं से रूबरू होकर उसके निदान आदि के बारे में जानकारी दी. जिले से पहुंचे प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक सुनील तिवारी ने कहा कि किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ नकदी खेती पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसमें सब्जी के अलावा अन्य फसलें शामिल हैं. किसानों को बीज उपचार, संतुलित खाद अनुदानित दर पर बीज मिलने वाले आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गयीं. किसानों को वर्तमान में ऑनलाइन निबंध करा कर धान बीज उपलब्ध होने के बारे में भी जानकारियां कृषि कार्यक्रम ने साझा की. धान फसलों के अलावे सब्जी की खेती पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खासकर सब्जी की खेती के अनुरूप किसानों उत्पादन करें, तो वह कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, कोदो मड़वा, आदि के उत्पादन पर भी किसानों को ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर कृषि समन्वयक पंकज कुमार पांडेय, अजय शर्मा, बीएचओ कमलेश कुमार सिंह, एटीएम अनिल कुमार, धनंजय कुमार, कौशलेश सिंह, कृषि सलाहकार प्रवीण मिश्रा, राणा यादव, विश्वकर्म शर्मा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है