Loading election data...

अल्पावास गृह के संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थानों की हुई स्क्रीनिंग

डीएम मो मकसूद आलम की अध्यक्षता अल्पावास गृह संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रजेंटेशन तुलनात्मक तकनीकी अवलोकन किया गया. कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वयंसेवी संगठनों की ओर से आने कार्यों व अनुभवों को रखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:41 PM

डीएम मो मकसूद आलम की अध्यक्षता अल्पावास गृह संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रजेंटेशन तुलनात्मक तकनीकी अवलोकन किया गया. कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वयंसेवी संगठनों की ओर से आने कार्यों व अनुभवों को रखा गया. महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत अल्पावास गृह (शॉर्ट स्टे होम) में घरेलू हिंसा से उत्पीड़ित, यौन उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना आदि पीड़ित के तत्काल रहने का आश्रय न हो उन्हें सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 25 बेडों की क्षमता वाले एक अल्पावास गृह का संचालन जिले में किया जाना है. जिला प्रशासन के नियंत्रण में 25 बेडों की क्षमता वाले अल्प आवास गृह का संचालन स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से करने के लिए बुलाया गया था. इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों के समक्ष स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अपना प्रेजेंटेशन दिया गया. बैठक में डीडीसी अभिषेक रंजन, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, आइसीडीएस के डीपीओ सह नोडल पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम प्रशांत मिश्रा, डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार मिश्रा, जिला मिशन समन्वय सुबोध कांत सिंह एवं आश्रम फाउंडेशन आरा हाउस शंकर कॉलोनी आशियाना नगर पटना के संचालक उज्ज्वल कुमार और रेजा एजुकेशनल हेल्थ एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट वसंत विहार सरिसवा रोड बेतिया के संचालक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version