महिला का हत्या कर शव गंडक नदी में फेंके जाने की सूचना पर तलाश जारी

बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल पर से एक महिला का हत्या कर गंडक नदी में फेंक दिये जाने की सूचना पर उसकी तलाश जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:52 PM

बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल पर से एक महिला का हत्या कर गंडक नदी में फेंक दिये जाने की सूचना पर उसकी तलाश जारी है. बताया जाता है कि सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमराहां गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह उर्फ अनूप कुमार सिंह के बहन गुड़िया सिंह की शादी धूमधाम से मशरक थाना क्षेत्र के सपहीं गांव में 14 मई 2019 को कृष्ण सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह उर्फ़ रंजीत कुमार से हुई थी. अचानक मायके वालों को गुड़िया के परिवार वालों ने मोबाइल पर सूचना देकर शनिवार की रात्रि के करीब नौ बजे कहा कि गुड़िया अपने पति के साथ बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल पर घूमने गयी थी, इस दौरान वह पुल पर से नदी में गिर गयी. सूचना पाकर गुड़िया के मायके वालों ने बैकुंठपुर थाने की पुलिस से यह बात बतायी. इसके बाद बैकुंठपुर थाने की पुलिस एवं सीओ गौतम सिंह ने एनडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी. रविवार की सुबह पुल के समीप एनडीआरएफ की टीम पहुंच गयी. गंडक नदी में गुड़िया की तलाश शुरू कर दी गयी. यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. गुड़िया के परिवार वाले मौके पर नहीं पहुंच सके थे. मायके वाले लोग ही खोजबीन कराने में जुटे रहे. हालांकि देर शाम तक गुड़िया का पता नहीं चल सका. मौके पर अंचल पदाधिकारी एवं बैकुंठपुर थाने की पुलिस पूरे दिन तैनात रही. उधर गुड़िया के भाई अनूप कुमार सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि उनके बहन को शादी के बाद से दहेज के लिए उसके परिवार वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. 6 माह पहले उसने एक पुत्री को जन्म दिया है. इसके बाद से वह लगातार फोन करके पारिवारिक कलह के बारे में बताती थी. मायके वालों की तरफ से समझाने बुझाने पर कुछ दिन उसके परिवार वाले शांत रहते थे, लेकिन फिर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर देते थे. उसके पति मनीष कुमार सिंह उर्फ रंजीत कुमार सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. उनकी पोस्टिंग दिल्ली में हुई है. वे 10 दिन पहले छुट्टी लेकर घर आये थे. परिवार के साथ मिलकर समझी साजिश के तहत उनके बहन का हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version