गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्र केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के हवाले रहेगी. भवन वाले प्रत्येक मतदान केंद्र पर सशस्त्र बलों की तैनाती होगी. जिला प्रशासन की ओर से 10 लेयर में सुरक्षा की जायेगी. होमगार्ड, जिला बल, केंद्रीय बल के अलावा वेब कास्टिंग से भी मतदान केंद्रों की मॉनीटरिंग की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि कुल दो हजार छह मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसके लिए 21 हजार 739 चुनावकर्मी और 245 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि भवनों पर सीएपीएफ की तैनाती रहेगी. मतदान से 48 घंटे पहले अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमा को सील कर दिया जाएगा. यूपी-बिहार के समेकित चेकपोस्ट के अलावा मल्टी चेकपोस्ट पर अभी से वाहनों की जांच करने के साथ ही निगरानी बढ़ा दी गयी है. वहीं, एक हजार 303 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, इनमें से एक हजार 100 लोगों का बांड डाउन करवा लिया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मतदान के दिन चुनाव में बाधा डालनेवाले सात हजार लोगों को चिह्नित किया गया है. इनमें से छह हजार लोगों से बांड डाउन करवा लिया गया है, जबकि एक हजार बचे लोगों में कई फरार हैं. पुलिस जल्द ही सभी लोगों का बांड डरवा लेगी. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जेल में बंद अपराधियों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की सूचना पर 29 कुख्यात अपराधियों को सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया है. इनमें जिले के टॉप अपराधी शामिल हैं. इसके अलावा चुनाव में गड़बड़ी फैलानेवाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की ओर से जिलेभर के 63 लोगों पर सीसीए लगाया गया है. सीसीए जिन लोगों पर लगा है, उन्हें दूसरे थानों में जाकर हर रोज हाजिरी देनी पड़ रही है. मतदान से पहले इन्हें जिला बदर किया जायेगा. फिलहाल इन लोगों से दूसरे अनुमंडल के थानों में हर रोज हाजिरी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है