कोरोना महामारी के बीच राजद सुप्रीमो को रिहा करने की मांग
गोपालगंज : कोरोना महामारी को देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव के रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने लालू प्रसाद यादव की अविलंब रिहाई की मांग करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में उन्हें जेल में रखना उनके सेहत के लिए ठीक नहीं है. […]
गोपालगंज : कोरोना महामारी को देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव के रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने लालू प्रसाद यादव की अविलंब रिहाई की मांग करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में उन्हें जेल में रखना उनके सेहत के लिए ठीक नहीं है. वे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा नेफ्रोपैथी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. साथ ही जेल (रिम्स) में भर्ती कोरोना के मरीज, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों व खाने की व्यवस्था करने वाले कर्मचारियों से उनको संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. उन्होंने 17 मार्च के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद कोरोना महामारी को देखते हुए विभिन्न राज्यों के जेलों से बंदी को रिहा किया जा रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद को जेल में रखना कहीं से उचित नहीं है. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने भी लालू यादव को अविलंब जेल से रिहा करने की मांग की है.