Loading election data...

सेमरिया के युवक की घर से बुलाकर हत्या, तालाब में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर जताया शक

कटेया थाने के सेमरिया गांव के एक युवक की शुक्रवार को घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद उसका शव अहिरौली गांव के एक तालाब में मिला. परिजनों ने मृतक के दोस्ताें पर हत्या का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:04 PM

पंचदेवरी. कटेया थाने के सेमरिया गांव के एक युवक की शुक्रवार को घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद उसका शव अहिरौली गांव के एक तालाब में मिला. परिजनों ने मृतक के दोस्ताें पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय पिपुल राय के रूप में की गयी है, जो सेमरिया गांव निवासी रवींद्र राय का पुत्र था. घटना के बाद से मृतक के तीनों दोस्त फरार हैं. वहीं, पुलिस ने शव को पंचदेवरी पीएचसी से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि पिपुल राय दिल्ली से गुवाहाटी तक के लिए ट्रक चलाता था. विगत एक माह से घर पर ही रहता था. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में दो बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त पहुंचे और अपने साथ पिपुल राय को बुलाकर ले गये. शाम होने पर उनके मोबाइल से एक युवक ने कॉल किया और कहा कि पिपुल राय तेतरिया गांव के पास नहर में गिर गये हैं. परिजन तेतरिया में नहर के पास पहुंचे तो कुछ नहीं मिला. परिजनों ने कॉल किया, तो उसने अहिरौली गांव के पास तालाब में पिपुल राय के गिरे होने की जानकारी दी. परिजन जब अहिरौली गांव के पास पहुंचे तो पिपुल राय का शव पड़ा हुआ था और उसके सीने पर मोबाइल रखा हुआ था. मोबाइल में पानी नहीं घुसा था और उसी के मोबाइल से कॉल भी किया गया था. परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से पिपुल राय को पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना कटेया थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. पुलिस ने मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए टेक्निकल साक्ष्य इकट्ठा करने के साथ जांच शुरू कर दी है. टेक्निकल जांच में मृतक के मोबाइल फोन का सीडीआर और कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई. परिजनों से एफआइआर दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत भी मांगी गयी है. पिपुल राय की मौत के बाद परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की मां रेणु देवी ने कहा कि उसके तीनों दोस्त बाइक से दरवाजे पर पहुंचे थे और बुलाकर अपने साथ ले गये. हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए और साक्ष्य छिपाने के लिए तालाब में शव को लाकर फेंक दिया. परिजनों ने तीनों दोस्तों का नाम बताते हुए पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version