गोपालगंज. कोर्ट कैंपस में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के निर्देश पर पंचायत राज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय ने पंचायत के अधिकारियों ने कहा कि जिले के विभिन्न ग्राम कचहरियों में लंबित पूर्व एवं न्यायालयों द्वारा स्थानांतरित लंबित सुलहनीय आपराधिक वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को निष्पादन कराने के लिए अधिकाधिक वादों को चिह्नित करें. चिह्नित वादों में स्थानीय स्तर पर पक्षकारों के बीच लगातार प्री सिटिंग कर वादों को निष्पादन योग्य तैयार करने के लिए निर्देश दिये. बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड परिसर एवं क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत का बैनर एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया. ज्यादा से ज्यादा आम जनता आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक करने पर बल दिया. बैठक में डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार एवम विभिन्न प्रखंडों यथा गोपालगंज, थावे, कुचायकोट, भोरे, विजयपुर, कटेया, पंचदेवरी, हथुआ, मांझा, बरौली, उचकागांव, फुलवरिया विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है