कुख्यात टाइगर गैंग के सरगना सहित सात अपराधी गिरफ्तार, दो कट्टा व चाकू बरामद

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने हथुआ में सक्रिय कुख्यात ''टाइगर गिरोह'' के सरगना सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से दो कट्टा, दो कारतूस, तीन चाकू, दो बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:55 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने हथुआ में सक्रिय कुख्यात ””टाइगर गिरोह”” के सरगना सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से दो कट्टा, दो कारतूस, तीन चाकू, दो बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. ये अपराधी पैसों के लिए गोपालगंज-सीवान के सीमावर्ती इलाकों में बड़े घरों व नेशनल हाइवे पर राहगीरों को निशाना बनाते थे. एक मई को किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथुआ थाने के मछागर जगदीश में इंट्री की थी, लेकिन पुलिस ने इनके प्लान को फेल कर दिया और गैंग के सरगना सहित सात कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सेल में पहुंचा दिया. लोकसभा चुनाव के पूर्व पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश गांव के टाइगर गुप्ता, रत्नेश यादव, अभिषेक गुप्ता, मछागर लछीराम गांव के अर्जुन राम, भरतपुरा गांव के विशाल साह उर्फ विशाल गुप्ता, बंगरा गांव के युवराज कुशवाहा, नयागांव वैध जी टोला के पीयूष कुमार के रूप में की गयी है. इनमें टाइगर गुप्ता और विशाल उर्फ विशाल गुप्ता पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हथुआ थाने के अलावा नगर थाने में पिटा एक्ट में शामिल हैं. पुलिस इन सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार टाइगर गुप्ता ””टाइगर गैंग”” के नाम से गिरोह बनाकर डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. टाइगर पर हथुआ थाने में करीब आधे दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को इसकी तलाश काफी समय से थी, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो जाता था, लेकिन इस बार पुलिस के द्वारा बिछाये गये जाल में फंस गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मछागर जगदीश गांव में कुछ अपराधी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version