Gopalganj News : राष्ट्रपति भवन में पहली बार 12 को बजेगी शहनाई, देवरिया के अवनीश की होगी शादी

राष्ट्रपति भवन में पहली बार एक अफसर की शादी की शहनाई बजने वाली है. देवरिया के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव दुबे निवासी अनिल तिवारी के पुत्र सीआरपीएफ में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी राष्ट्रपति के पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के साथ 12 फरवरी को होने वाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:33 PM
an image

देवरिया. राष्ट्रपति भवन में पहली बार एक अफसर की शादी की शहनाई बजने वाली है. देवरिया के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव दुबे निवासी अनिल तिवारी के पुत्र सीआरपीएफ में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी राष्ट्रपति के पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के साथ 12 फरवरी को होने वाली है. शादी में शामिल होने के लिए अवनीश के माता-पिता व रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं. शादी में अवनीश व पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है. राष्ट्रपति भवन से रिश्तेदारों को शादी का निमंत्रण पत्र पहुंचने लगा है. असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल है. परिजनों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी पीएसओ पूनम के व्यवहार से बहुत प्रभावित हैं. अवनीश के दादा हरिनाथ तिवारी ने बताया कि पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी की तैयारी की जा रही है. दुल्हन पूनम मध्य प्रदेश के शिवपुरी के श्री राम कॉलोनी के रहने वाले नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के रूप में तैनात रघुवीर की बेटी हैं. पूनम राष्ट्रपति की पीएसओ के पद पर तैनात हैं . पूनम के आचरण और व्यवहार से द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं. जब उन्हें पता चला कि जम्मू कश्मीर में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी से पूनम का विवाह तय हो गया है. तब राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया. राष्ट्रपति के आदेश के बाद से शादी में शामिल होने वालों के नाम व मोबाइल नंबर के साथ सूची तैयार की गयी है. शादी शाही अंदाज में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version