एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव की हत्या में एक लाख का इनामी शूटर गिरफ्तार, चौराव मुखिया ने दी थी सुपारी

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रदेश सचिव व गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या में फरार एक लाख रुपये के इनामी शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के पास से डीआइयू और नगर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार शूटर का नाम दीपक कुमार राम है, जो मांझा थाना क्षेत्र के साफापुर निवासी रामाशंकर राम का पुत्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:29 PM

गोपालगंज. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रदेश सचिव व गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या में फरार एक लाख रुपये के इनामी शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के पास से डीआइयू और नगर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार शूटर का नाम दीपक कुमार राम है, जो मांझा थाना क्षेत्र के साफापुर निवासी रामाशंकर राम का पुत्र है. उस पर मांझा और हथुआ थाने में चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्याकांड में फरार सभी शूटर और लाइनर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फरार साजिशकर्ता और चौराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ छोटे, उसका भतीजा आरिफ उर्फ सोना के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. वहीं, मुखिया के भाई महताब आलम उर्फ लालबाबू का कुर्की वारंट किया गया है. पुलिस इन पर कार्रवाई कर रही है. अबतक की जांच और शूटरों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुखिया ने ही छह लाख रुपये की सुपारी देकर मर्डर कराया है. अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार लाइनर मीरगंज थाने के साहेबचक निवासी दीपक उपाध्याय ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में शूटर दीपक कुमार राम का नाम बताया था, जिसके बाद एसपी की ओर से इस शूटर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, तकनीकी शाखा के प्रभारी सुजीत कुमार, नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष मंटु रजक, विकास कुमार, सिपाही रवि शंकर सिंह, साकेत कुमार व एसओजी के साथ एसटीएफ की टीम शामिल थी. पुलिस गिरफ्तार दीपक कुमार राम के बारे में आपराधिक इतिहास को खंगालना शुरू किया, तो कई मामले सामने आये. 2017 से ही दीपक कुमार राम अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. पुलिस के अनुसार मांझा थाने में 17 जनवरी, 2020 को डकैती का मामला दर्ज हुआ. उसके बाद 31 दिसंबर, 2021 को आर्म्स एक्ट का मामला मांझा थाने में ही दर्ज हुआ. तीसरा आपराधिक मामला भी मांझा थाने में 15 सितंबर, 2021 को डकैती का दर्ज हुआ. मांझा से पहले हथुआ थाने में आठ अक्तूबर, 2017 को डकैती के प्रयास का केस दर्ज हुआ था. इश्तेहार की कार्रवाई से पहले बीते 18 मई को छह नामजद अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज हो गयी थी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सभी आरोपितों की जमानत याचिका खारिज की थी. इनमें चौराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया, मोहम्मद अदूद, फिरोज, लालबाबू सहित छह अभियुक्त शामिल हैं. हत्या में नामजद अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब इन्होंने हाइकोर्ट का शरण लिया है. इधर, पुलिस ने इश्तेहार चिपकाते हुए फरार मुखिया पर दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है. हत्याकांड में पुलिस चार्जशीट सौंप चुकी है. नगर थाने की पुलिस ने जेल में बंद चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट सौंप दी है. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि जेल में बंद हत्या के मामले में सभी चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध निर्धारित समय पर चार्जशीट सौंप दिया गया है. पुलिस ने हत्या के मामले में सभी अभियुक्तों पर चार्ज फ्रेम किया है. फरार मुखिया और उसके भाई लालबाबू समेत अन्य अभियुक्तों को सरेंडर करने का ही एकमात्र मौका बचा है. नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा में बीते 12 फरवरी, 2024 की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तकिया याकूब निवासी मृतक के बेटे अनस सलाम के बयान पर सात नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अब भी तीन नामजद अभियुक्त फरार हैं. जबकि, सात अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी है. इनमें नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव के रहनेवाले फिरोज आलम, मोहम्मद अद्द, मोहम्मद शकुर व हथियार सप्लायर मोहम्मद फैसल उर्फ तौफिक और लाइनर मीरगंज थाने के साहेबचक निवासी दीपक उपाध्याय व सद्दाम शामिल हैं. इनके अलावा एक लाख का इनामी शूटर मांझा थाने के साफापुर निवासी दीपक कुमार राम को पुलिस ने जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version