13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बड़ी साजिश का खुलासा, लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, विदेशी पिस्टल भी बरामद

गोपालगंज पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों के पास से चार ऑस्ट्रियाई निर्मित ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई है. पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बारे में भी उनसे पूछताछ कर रही है.

Bihar News : गोपालगंज पुलिस ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देकर चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई है. दोनों अपराधी मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नागालैंड से बस से आ रहे थे. सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में कुचायकोट थाने की पुलिस, एसटीएफ और एओजी-7 की टीम ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से दोनों की गिरफ्तारी की.

अजमेर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में छापेमारी

गिरफ्तार अंतरराज्यीय अपराधियों की पहचान राजस्थान के अजमेर जिले के बंगाली वाश थाने के केशरपुरा निवासी पप्पू सिंह के पुत्र कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाने के बौरी गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र शांतनु शिवम के रूप में हुई है. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने की बात कबूल की है. इन अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अजमेर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में छापेमारी तेज कर दी है.

मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में वारदात को अंजाम देने की थी योजना

एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों अपराधियों ने मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी. वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी किया था. उन्होंने बताया कि जिस ग्लोक पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया है, उसे आमतौर पर भारत में आइपीएस अधिकारी को इस्तेमाल करने के लिए मिलता है. ऑस्ट्रिया निर्मित से पिस्टल कैसे पहुंचा, इनके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस टीम जांच कर छापेमारी करने में जुटी हुई है.

Also Read: बिहार को क्यों नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा? केंद्र सरकार ने संसद में दिया लिखित जवाब

सलमान के घर शूटिंग मामले से कनेक्शन की भी जांच

अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में भी इनकी भूमिका का पता लगाने के लिए जांच चल रही है, क्योंकि इससे पहले पुलिस ने मोतिहारी से लॉरेंस बिश्नोई के सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनका नाम अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में सामने आया था. पुलिस को उम्मीद है कि वह इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें