14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Down : अहले सुबह खुल रहीं दुकानें, बेची जा रही बिल्डिंग मैटेरियल

गोपालगंज : कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन का पहला चरण समाप्त होने को है. इस दौरान पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद दुकानदार से लेकर आम लोग तक नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे. लॉकडाउन में देहात में सबसे अधिक बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. सीमेंट लेनी हो या छड़, स्टोन […]

गोपालगंज : कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन का पहला चरण समाप्त होने को है. इस दौरान पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद दुकानदार से लेकर आम लोग तक नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे. लॉकडाउन में देहात में सबसे अधिक बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. सीमेंट लेनी हो या छड़, स्टोन की जरूरत हो या बालू चाहिये, हर सामन दुकानों पर उपलब्ध है और धड़ल्ले से बिक रही हैं. लॉकडाउन में दुकानें बंद करने के बजाय इन दुकानदारों ने दुकान खोलने का टाइम बदल लिया है.

सुबह आठ बजे खुलने वाली ये दुकानें अब अहले सुबह चार बजे खुल रही हैं और सात से आठ बजे तक चल रही हैं. इन दुकानों पर न सिर्फ खरीदारों की भीड़ रह रही है, बल्कि सामान लोडिंग करने वाले मजदूर से लेकर सामन पहुंचाने वाले वाहन भी रह रहे हैं. बिल्डिंग मैटेरियल, फेब्रीकेशन, गेट और खिड़की बनाने के लिये आइरन सीट आदि की बिक्री लगतार जारी है. खास कर बरौली, महम्मदपुर सहित पूर्वांचल में इन सामानों की बिक्री और दुकानों का खुलना जारी है. एनच 28, सरफरा-सीवान रोड में सुबह इन सामानों की ढुलाई आसानी से देखा जा सकता है.

एक तो सुबह में प्रशासन और पुलिस के वाहन नहीं आने का ये दुकानदार जहां लाभ उठा रहे हैं, वहीं कुछ के बारे में जानकारी होने के बावजूद बड़े पूंजी के दुकानदार होने के कारण पुलिस और प्रखंड के अधिकारी इन दुकानदारों पर पहुंचने से भी परहेज कर रहे हैं. अब सवाल उठता है कि जब 20 दिनों तक ये दुकानदार नियमों का पालन नहीं किये तो आगे के नियमों का ये कैसे पालन कर पायेंगे.क्या कहते हैं अधिकारीलॉकडाउन नियम तोड़ने वाले पर कार्रवाई हर हाल में तय है. इस पर लगातार नजर रखी जा रही है. यदि ऐसा है तो इसकी जानकारी ली जायेगी.उपेंद्र कुमार पाल, एसडीओ, गोपालगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें