श्रीकृष्ण झूलन मेले में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी : एसडीएम
स्थानीय प्रखंड के बथुआ बाजार में आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूलन समारोह एवं चेहलुम को लेकर गुरुवार को प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ विशेष बैठक की.
फुलवरिया. स्थानीय प्रखंड के बथुआ बाजार में आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूलन समारोह एवं चेहलुम को लेकर गुरुवार को प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ विशेष बैठक की. बैठक में हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन तथा एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता, सीओ बीरबल वरुण कुमार, बीडीओ पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज, अपर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार तथा झूलन समारोह आयोजनकर्ता शामिल हुए. एसडीएम ने आयोजकों से कार्यक्रम की रूपरेखा को जाना. साथ ही चेहलुम पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि झूलन समारोह के दौरान प्रखंड प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी. बाजार में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. संवेदनशील व अति संवेदनशील चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. वहीं एसडीपीओ ने मेले में लगने वाली भीड़ के बारे में जानकारी ली. आयोजकों ने कहा कि झूलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें बिहार, झारखंड व यूपी के नामचीन कलाकार पहुंचते हैं. उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनायी हुई है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जायेगी. पुलिस के जवानों को पंडालों के पास मुस्तैद रहने के लिए निर्देश दिया जायेगा. मौके पर आयोजकों में सतीश कुमार साहू, लाल बहादुर सिंह, मुन्ना प्रसाद, अंजनी साहू, दिनेश कुमार साहू, सुदीश कुमार, अरमान आलम, प्रमोद गुप्ता, चंदन जायसवाल तथा पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि साजिद अंसारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है