भोरे थाने में ड्यूटी पर तैनात एसआइ की हार्ट अटैक से मौत
झारखंड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर गांव के रहनेवाले थे एसआइ राजेश कुमार यादव
भोरे. भोरे थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी. शनिवार को ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. ड्यूटी करते-करते अचानक सहकर्मी की मौत से पुलिसकर्मी स्तब्ध हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. झारखंड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर गांव निवासी राजेश कुमार यादव ने फरवरी माह से एसआइ के रूप में भोरे थाना में योगदान दिया था. दो सितंबर को छुट्टी से लौटने के बाद लगातार ड्यूटी कर रहे थे. शनिवार की दोपहर गस्ती के दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा. जैसे-तैसे वे थाना पहुंचे, जहां से उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां मृत घोषित कर दिया गया. राजेश यादव बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. प्रमोशन के बाद वह एसआइ बने थे. रविवार को उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर भोरे थानाध्यक्ष संदीप कुमार, लंकेश पांडा, विनोद कुमार यादव, संदीप कुमार, मनीष कुमार, प्रियरंजन कुमार, रवि भूषण, चौकीदा बबलू यादव, कलीम अहमद, विजय कुमार यादव, रितिक सिंह, आदि ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है