करोड़ पति बनने कीसपना लेकर घर से भागे छात्रों को तलाश रही एस आइटी
घर से करोड़पति बनने का सपना लेकर निकले छात्रों की तलाश में एसआइटी खाक छान रही है. पुलिस की टीम भोपाल, राजस्थान पुलिस के संपर्क में है. छात्रों के पास मोबाइल नहीं होने के कारण उनको तलाश करने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.
कुचायकोट. घर से करोड़पति बनने का सपना लेकर निकले छात्रों की तलाश में एसआइटी खाक छान रही है. पुलिस की टीम भोपाल, राजस्थान पुलिस के संपर्क में है. छात्रों के पास मोबाइल नहीं होने के कारण उनको तलाश करने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. उधर, छात्रों का सुराग नहीं मिलने से गांव के नाराज लोग शुक्रवार की सुबह एसपी के आवास पर पहुंच गये. एसपी स्वर्ण प्रभात ने परिजनों की पीड़ा को सुनने के बाद तत्काल कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार व एसडीपीओ प्रांजल को जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्रवाई का आदेश दिया. एसपी के आश्वासन लेकर घर लौटे. परिवार व रिश्तेदार भी छात्रों की तलाश में लगातार कोशिश में जुटे हैं. पुलिस की ओर से बतायी गयी कहानी पर भी ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. गांव के कुछ लोगों को आशंका है कि छात्रों का अपहरण भी हो सकता है. उनका कहना है कि पुलिस अपहरण के एंगल को भी जांच करे, तो खुलासा हो सकता है. घर से कोचिंग पढ़ने की बात कह कर निकले तीनों छात्रों सोमवार से लापता होने की घटना में मिले इनपुट व साक्ष्यों में उनके सीक्रेट मिशन पर जाने की बात ही सामने आ रही है. मोबाइल, लैपटॉप के डेटा से लेकर उनके पास से बरामद विदेशी रॉबर्ट ग्रीन का लिखा किताब ” शक्ति के 48 सूत्र ” दुनिया पर राज कैसे करें को पढ़ने के बाद एक कॉपी पर कुछ रूट चार्ट भी बनाने की बात सामने आ चुकी है. पुलिस की टीम सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंचकर कॉपी के हिसाब से उनके नेटवर्क को खंगाला है. लेकिन ठोस परिणाम हासिल नहीं हो सका है. पुलिस की जांच अगर सही दिशा में हुई, तो छात्र जल्दी ही बरामद हो जायेंगे. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि छात्रों की तलाश में एसआइटी काम कर रही है. छात्रों को लेकर पुलिस को ठोस इनपुट हाथ लगा है. जल्दी ही छात्रों को ढूंढ़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है