24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नाबालिग दोस्तों ने ही की थी सीवान के युवक की हत्या, एसआइटी ने छह घंटे के अंदर किया खुलासा

सीवान के युवक रंजीत यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में गोपालगंज पुलिस की एसआइटी ने छह घंटे के अंदर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर खुलासा करने का दावा किया है.

गोपालगंज. सीवान के युवक रंजीत यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में गोपालगंज पुलिस की एसआइटी ने छह घंटे के अंदर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, वे दोनों नाबालिग हैं और मृतक के दोस्त हैं. एसआइटी ने हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, खोखा, तीन कारतूस, दो मोबाइल को जब्त किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी दी है. एसपी ने कहा कि एसआइटी ने बेहतर काम किया और छह घंटे के अंदर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसलिए एसआइटी को 10 हजार का निद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जायेगा. एसआइटी की जांच में सामने आया है कि हत्या की वारदात से पहले तीनों दोस्त एक साथ बगीचे में रुके हुए थे. पिस्टल से गोली किसने चलायी, इसका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है. एसआइटी में शामिल पुलिस टीम का कहना है कि मृतक और आरोपित दोनों किशोर सभी आपस में दोस्त थे. सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोटका रोसड़ा गांव से राजेश चौधरी का पुत्र मृतक रंजीत यादव बाइक से क्या करने हरपुर आया था, इसके बारे में एसआइटी पूछताछ कर रही है. एसआइटी का कहना है कि मामले में एफएसएल टीम से भी जांच करायी गयी है. वैज्ञानिक साक्ष्य के बाद हत्याकांड का खुलासा किया गया है. मालूम हो कि 22 अगस्त की रात हरपुर और पिठौरी गांव के बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने रंजीत यादव को गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के पिता राजेश चौधरी ने इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव के राजेश के बहनोई परमात्मा चौधरी का फोन आया कि रंजीत को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गयी है. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया हूं. जब सदर अस्पताल में रंजीत के पिता पहुंचे, तो रिश्तेदार के लोगों द्वारा बताया गया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों द्वारा हरपुर और पिठौरी के बीच गोली मार दी गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा गठित एसआइटी में सदर एसडीपीओ प्रांजल, सदर इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद, सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान, थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी जयहिंद यादव, अवधेश कुमार, सिपाही अमन कुमार, अक्षय कुमार, अवधेश कुमार सिंह, डीआइयू टीम और चौकीदार सुमित कुमार मांझी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें