स्नातक परीक्षा के दूसरे दिन दो केंद्रों से कदाचार के आरोप में छह निष्कासित
स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में माइनर कोर्स की परीक्षा हुई. परीक्षा के पहले ही दिन बड़ी संख्या में निष्कासन से परीक्षार्थी सजग रहे.
गोपालगंज. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में माइनर कोर्स की परीक्षा हुई. परीक्षा के पहले ही दिन बड़ी संख्या में निष्कासन से परीक्षार्थी सजग रहे. हालांकि इसके बावजूद केंद्र प्रशासन ने सख्ती बरती और दो केंद्रों से छह परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया. कमला राय कॉलेज से पहली पाली में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं महेंद्र महिला कॉलेज में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के द्वारा दूसरी पाली में तीन परीक्षार्थियों काे कदाचार में पकड़ा और निष्कासित कर दिया. हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में कोई निष्कासन नहीं हुआ. मेजर कोर्स की तरह ही दूसरे दिन माइनर कोर्स के विषयों की परीक्षा हुई. पहली पाली में में भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, बॉटनी, जूलोजी, पॉलिटिकल साइंस, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा कॉमर्स की परीक्षा हुई, तो दूसरी पाली में का मेजर काेर्स भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, होम साइंस, सोशलोजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, भोजपुरी, अंग्रेजी, संगीत, एआइएच एंड सी, एलएसडब्लू की परीक्षा ली गयी. माइनर कोर्स होने के कारण प्रश्नों के स्तर मेजर कोर्स से थोड़े आसान थे, जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हुई. शहर के कमला राय कॉलेज में पहली पाली में 766 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 710 उपस्थित, 56 अनुपस्थित तथा तीन निष्कासित हुए. दूसरी पाली में आवंटित 905 परीक्षार्थियों में से 890 उपस्थित तथा 15 अनुपस्थित रहे. महेंद्र महिला कॉलेज में पहली पाली में 693 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 658 उपस्थित तथा 35 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में आवंटित 845 परीक्षार्थियों में से 832 उपस्थित, 10 अनुपस्थित तथा तीन को निष्कासित किया गया. गोपेश्वर कॉलेज में प्रथम पाली में 412 परीक्षार्थियों में 370 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 42 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में 319 परीक्षार्थियों में 310 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. शनिवार को दोनों पालियों में मल्टडिसिप्लीनरी कोर्स की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है