बरवां में छह घर जले, लाखों की संपत्ति राख, गाय, बछड़ा व छह बकरियों की मौत

कटेया थाना क्षेत्र के सेमरिया टोला बरवां में शनिवार के दोपहर अचानक आग लग गयी, जिसमें छह घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी में 50 हजार रुपये नकद, अनाज, पैसा, कपड़ा, बर्तन, एक गाय, बछड़ा सहित पांच से अधिक बकरियां जिंदा जल गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:45 PM

कटेया (गोपालगंज). कटेया थाना क्षेत्र के सेमरिया टोला बरवां में शनिवार के दोपहर अचानक आग लग गयी, जिसमें छह घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी में 50 हजार रुपये नकद, अनाज, पैसा, कपड़ा, बर्तन, एक गाय, बछड़ा सहित पांच से अधिक बकरियां जिंदा जल गयीं. आग बुझाने में एक लड़की व एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. बताया जाता है कि अमरजीत यादव के परिजन खाना बना व खाकर खेत में काम करने गये हुए थे. इसी दौरान घर में अचानक आग लग गयी. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की. परंतु, पछुआ हवा तेज होने के कारण आग ने बारी बारी से कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसकी सूचना दमकल गाड़ी को दी गयी. आग के भयावह रूप को देखते हुए पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन ने कई प्रखंडों से लगभग दो दमकल की गाड़ियों को बुलाया. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों के अनुसार जिन लोगों के घर जले हैं, उनमें रामनरेश शर्मा, दलसिंगार शर्मा, रामसिंगार शर्मा, उपेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा व शिवनाथ यादव शामिल हैं. इधर, घटना की सूचना के बाद सीआइ सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर जांच की. सीओ तरुण कुमार रंजन ने बताया कि अगलगी की घटना की जांच की जा रही है. पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा. इधर, घटना के बाद मुखिया अशोक गुप्ता, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बृज किशोर दुबे सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक महकमे के अधिकारी पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना. वहीं, मुखिया अशोक प्रसाद की तरफ से सभी पीड़ितों को खाना व रहने का इंतजाम किया गया. वहीं, विजयीपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में लगी आग में एक दुकान सहित आधा दर्जन झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. सीमावर्ती क्षेत्र मड़पी गांव के पश्चिमी छोर पर ताल में गेहूं के डंठल में आग लगी थी, जिसे आसपास के लोग बुझाने में लगे हुए थे. इसी बीच एकाएक तेज पछुआ हवा ने आग की रफ़्तार को बढ़ा दिया और आग शीतलपुर गांव में पहुंच गयी, जहां राम शृंगार यादव की गुमटीनुमा दुकान में आग पकड़ लिया. जबतक लोग दुकान की आग को बुझाते, तब तक आधा दर्जन झोंपड़ियों में आग पकड़ लिया, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जबकि, इसी गांव के नंद किशोर राम का डेढ़ सौ बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी की सूचना मिलते ही अंचल से राजस्व कर्मचारी पहुंच मौके का मुआयना किया.

Next Article

Exit mobile version